क्या अब AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिलेगी जमानत? कोर्ट से आई ये बड़ी खबर
Satyendar Jain Bail: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर कोर्ट ने 25 सितंबर तक ED से जवाब मांगा है. ईडी ने जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया था.
Satyendar Jain News: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज (19 सितंबर) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की. इसपर कोर्ट ने 25 सितंबर तक ED से जवाब मांगा. अब उनकी याचिका पर 25 सितंबर को सुनवाई होगी.
सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने मई 2022 को गिरफ्तार किया था. वरिष्ठ आप नेता सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी.
हालांकि फिर उन्हें इसी साल 18 मार्च को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना पड़ा.सुप्रीम कोर्ट में तब उन्होंने याचिका दाखिल की थी और सरेंडर करने के लिए तारीख बढ़ाने की मांग की, हालांकि अदालत ने याचिका ठुकरा दी.
सीबीआई ने दर्ज किया था केस
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 2015 और 2017 के बीच आय से अधिक संपत्ति अर्जित की.
इसके बाद ईडी ने भी केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन के स्वामित्व वाली कंपनियों को हवाला के माध्यम से शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है. हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं. इसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और अब उनकी जगह आतिशी को सीएम चुना गया है. आतिशी 21 सितंबर को सीएम पद की शपथ लेंगी.
आबकारी नीति मामले में केजरीवाल से पहले संजय सिंह और मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं को जमानत मिल चुकी है.
Delhi CM Oath: मुख्यमंत्री पद की कब शपथ लेंगी आतिशी? आ गई फाइनल तारीख