(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: 'नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज की जीत में EC ने...', सोमनाथ भारती का BJP पर गंभीर आरोप
Somnath Bharti Targetted Bansuri Swaraj: AAP के नेता सोमनाथ ने भारती ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान EC ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज को जिताने में अहम भूमिका निभाई.
Somnath Bharti News: आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सोमनाथ ने भारती ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव अयोग ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज को जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में काम करने के आरोप भी लगाए हैं.
सोमनाथ भारतीय ने आरोप लगाया कि बांसुरी स्वराज ने चुनावी नियमों के अनुसार तय सीमा से काफी ज्यादा खर्च किया, जो गंभीर मामला है. इससे बचने के लिए ईसी ने बीजेपी आकाओं के आदेश पर उनके खर्च को पार्टी के खर्च में बदल दिया. इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी पर नियमों के विरूद्ध काम करने की छूट देने का आरोप ईसी पर लगाया.
BJP की चुनावी साज़िश पर AAP नेता @attorneybharti जी की प्रेस वार्ता । LIVE https://t.co/jDoKwmg2cw
— AAP (@AamAadmiParty) July 21, 2024
चुनाव परिणाम के केमिस्ट्री पर उठाए सवाल
रविवार को उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर बीजेपी प्रत्याशियों की सभी सातों सीटों जीती, लेकिन देश में बीजेपी 240 पर सिमट कर रह गई. यानी बहुमत के लिहाज से जनता का जनादेश 272 का होता है, जो बीजेपी को नहीं मिला. सबको लगा सलेक्टिव पॉपुलैरिटीके दम पर बीजेपी दिल्ली में तो जीत गई लेकिन यूपी और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में उसकी सीटों काफी कम हो गईं. आखिर इसके पीछे इसके पीछे क्या केमिस्ट्री है?
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के निर्वाचन को चुनौती देते हुए शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कथित भ्रष्ट आचरण के आधार पर बांसुरी स्वराज के चुनाव को अदालत में चुनौती दी है. उनकी याचिका पर जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा 22 जुलाई को चुनाव सुनवाई करेंगे. दरअसल, हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव 2024 में नई दिल्ली सीट से आप के प्रत्याशी सोमनाथ भारती को बांसुरी से हार का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में एनडीए गठबंधन को इस बार पहले से ज्यादा मत मिले. उत्तर पश्चिम दिल्ली को छोडकर अन्य सीटों पर बीजेपी को 52 से 53 प्रतिशत वोट मिले. यानि विपक्षी गठबंधन को उनसे कुछ ही कम वोट मिले. इससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली की जनता ने यहां पर बीजेपी पर सवाल उठा दिए हैं.
इन कमियों के खिलाफ जब हमने चुनाव आयोग को 14 जून को खत लिखकर जवाब मांगा तो जवाब नहीं दिया गया. याद दिलाने पर उन्होंने 17 जुलाई को जवाब आता है कि हम आपको जवाब नहीं देंगे. आपको जवाब चाहिए तो आप कोर्ट से आर्डर लेकर आएं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कि ईसी कितना निष्पक्ष है?
Delhi: 'दुर्गेश पाठक बौखलाहट में...', दिल्ली बीजेपी का आप नेता पर पलटवार