गौतम बुद्ध नगर के आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन (Bhupendra Singh Jadaun) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक पत्र लिखते हुए नोएडा (Noida) समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को दिल्ली (Delhi) में शामिल करने की अपील की है. आप नेता ने अपने इस लेटर में कहा कि दिल्ली की तर्ज पर इन क्षेत्रों में भी विकास होगा. दिल्ली में शामिल होने पर जिले का विकास होगा और लोगों को पानी, बिजली और सार्वजनिक परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाएं मुफ्त या कम लागत पर मिलेंगी.


आप नेता ने लिखा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाएं मुफ्त या कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है. हालांकि नोएडा समेत पूरा गौतम बुद्ध नगर जिला इन सुविधाओं से वंचित है.


आप नेता ने पीएम मोदी को लेटर लिखते हुए कहा कि गौतम बुद्ध नगर को दिल्ली में शामिल करने के बाद दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है. महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा मिल सकती है और इसके साथ ही जिले के बुजुर्ग मुफ्त में तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. आप नेता ने बताया कि दिल्ली में शामिल होने पर लोगों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र के लिए सरकारी कार्यालयों में कतार में नहीं लगना पड़ेगा. आप नेता जादौन ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी होती हैं तो जिले के लोगों को स्थानीय निगमों के अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार मिलेगा जैसे वे दिल्ली में करते हैं.


बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर का गठन साल 1997 में हुआ था जो 1,442 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों के हिस्सों से बना है, जिसमें तीन तहसीलें हैं सदर (नोएडा), दादरी और जेवर है.


Delhi: दिल्ली के बटला हाउस इलाके में जूता स्टोर मालिक की हत्या, दो गिरफ्तार, क्या बोले AAP MLA अमानतुल्लाह खान?


Delhi Dengue Update: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का डर, एक हफ्ते में दर्ज किए गए 51 मामले, अब तक 295 केस