Delhi Politics News: दिल्ली आबकारी मामले (Delhi excise policy) में सीबीआई (CBI) के सामने पूछताछ के लिए पेश होने से एक दिन पहले यानी शनिवार को आम आमदी पार्टी के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav chadha) ने बड़ा दावा किया है. आप के नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) आज के महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही उन्हें खत्म करेंगे.
यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी का राजनैतिक वध करना चाहती है, लेकिन वो केजरीवाल का बाल भी बांका नहीं कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी के लोग उस मिटटी के नहीं बने हैं जो बीजेपी वालों से डर जाएंगे. आप आंदोलन के कोख से जन्मी पार्टी है.
केजरीवाल वो नाम है जो CBI-ED से नहीं डरता
आप नेताओं का दावा है कि जांच एजेंसी का प्रयोग उनपर करो जो डरते हों. सीएम केजरीवाल उस फौलाद का नाम है जो तुम्हरी ईडी-सीबीआई से नहीं डरता.जब यह शराब नीति पंजाब में लागू हुआ तो वहां का राजस्व 40 फीसदी बढ़ गया. इससे पता चल गया कि खोट बीजेपी में है.
केजरीवाल फोबिया से पीड़ित है बीजेपी
इससे पहले शनिवार को आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि मुख्यमंत्री @arvindkejriwal जी ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा रखी है. दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं. सीबीआई का समन बीजेपी का केजरीवाल फोबिया का प्रतीक है. उन्होंने ये भी लिखा है कि आप के लोग सीबीआई और ईडी से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह समझने की जरूरत है कि उनके हथकंडे का का जवाब आप वाले ही दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Liquor Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- 'शाम 7 बजे मैंने PM नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए'