Delhi AAP Leaders Letter To CR Patil: दिल्ली में गहराते जल संकट और लोगों की नाराजगी को देखते हुए आम आदमी पार्टी सरकार के तेवर में नरमी के संकेत मिले हैं. अब तक लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर बनी रही दिल्ली सरकार के विधायकों ने दिल्लीवासियों को इस संकट से तुरंत ही राहत दिलाने के मकसद से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को चिट्ठी लिखी है. 


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से आप विधायकों ने कहा है कि दिल्ली को जल संकट से उबारने के लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन यमुना में पानी की कमी के चलते दिल्ली की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है. इस मामले में आप अपने स्तर पर दखल देकर दिल्ली वालों को पानी से राहत दिलाएं. 


आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कहा कि यह पूरा मामला हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच का है. अगर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी उठा लें तो दिल्ली को जल संकट से तुरंत ही उबारा जा सकता है. 


आप विधायकों ने सीआर पाटिल से मुलाकात के लिए रविवार समय मांगा है. ताकि वो उनके सामने पूरा मामला रख सकें. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीआर पाटिल इस मामले में दखल देकर दिल्ली को जल्द राहत दिलाएंगे.


'गर्मी के कारण बढ़ी दिल्ली में पानी की मांग'


विधायक दिलीप पांडे प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली के अंदर पानी का संकट गहराया हुआ है. हर आदमी पानी की कमी का सामना कर रहा है. जबकि कुछ लोग पानी की किल्लत पर राजनीति भी कर रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूण है. दिल्ली सरकार के जल मंत्री और विभागीय टीम लगातार दिल्ली की जनता को जल संकट से राहत देने के लिए जमीनी स्तर पर सभी संभव प्रयास कर रहे हैं. इस बार की गर्मी अत्याशित है. ऐसे में दिल्ली के अंदर पानी की मांग भी बढ़ गई है.


यमुना की पानी की कमी से आपूर्ति प्रभावित


उन्होंने कहा कि यमुना में मौजूद पानी की उपलब्धता दिल्ली की मांग को पूरा नहीं कर पा रही है. हालांकि, उनके निवेदन पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद भी यमुना में पर्याप्त पानी नहीं है और यह पेयजल के उत्पादन को प्रभावित कर रहा है. इस वजह से दिल्ली के अंदर कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है और दिल्लीवाले जल संकट झेल रहे हैं.


दिलीप पांडे ने एक बार फिर से हरियाणा की बीजेपी सरकार पर पानी संकट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने बुराड़ी के पास हिरण्की में उत्तर प्रदेश की तरफ जमकर अवैध खनन का भी मुद्दा उठाया. जिसके लिए छोटे-छोटे कई डैम बनाकर यमुना के प्रवाह को रोका जा रहा है.


Delhi Water Crisis: 'आप इस मामले में दखल दें तो...', AAP नेताओं की जल शक्ति मंत्री से अपील