Delhi News: आम आदमी पार्टी  के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दो मंत्री पद खाली हो गए थे. सिसोदिया को  दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले और सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है, दोनों फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. 


राष्ट्रपति ने स्वीकार किया सिसोदिया और जैन का इस्तीफा
मंगलवार (7 मार्च) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसके अलावा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्री भी नियुक्त किया है. एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने मनीष सिसोदिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. सत्येंद्र जैन को लेकर भी इसी तरह की नोटिफिकेशन जारी की गई थी.


LG ने की थी आतिशी और भारद्वाज के नामों की सिफारिश
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर दिल्ली LG विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रपति मुर्मू से दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्तियों के लिए आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नामों की सिफारिश की थी. सूत्रों ने कहा कि आतिशी और भारद्वाज 9 मार्च को शपथ लेने के बाद 17 मार्च से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में बतौर मंत्री शामिल होंगे.


शराब नीति घोटाले में गिराफ्तार किए गए सिसोदिया
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पिछले साल 30 मई को ईडी द्वारा कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, वह पिछले 9 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं. आतिशी 2020 से ही आप की विधायक हैं और पार्टी की स्थापना के समय से ही उससे जुड़ी हुई हैं. वह मनीष सिसोदिया के शिक्षा विभाग में उनकी सलाहकार थीं. सौरभ भारद्वाज 2013 से आप के विधायक हैं और इस समय दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं.


Delhi: सीएम केजरीवाल पर BJP नेता कपिल मिश्रा का तंज, कहा- 'अब भी संभल जाएं...हो सकता है...'