अरविंद केजरीवाल की जमानत पर AAP में जश्न, बीजेपी के नेताओं को 'लड्डू' भेज कसा तंज
Delhi Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की जेल से वापसी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर नए अंदाज में तंज कसा है.
![अरविंद केजरीवाल की जमानत पर AAP में जश्न, बीजेपी के नेताओं को 'लड्डू' भेज कसा तंज AAP leaders took a dig at BJP sent laddoo on Arvind Kejriwal bail Delhi Politics अरविंद केजरीवाल की जमानत पर AAP में जश्न, बीजेपी के नेताओं को 'लड्डू' भेज कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/60d327a1c5c2d9e205f3d647fbf4c1bb1726327384182304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमखु अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने का जश्न आप ने अलग ही अंदाज में मनाया. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी (BJP) के प्रमखु प्रवक्ताओं और नेताओं को सोशल मीडिया पर लड्डू भेजकर सियासी व्यंग किया.
आम आदमी पार्टी दिल्ली सोशल मीडिया प्रमखु अमनप्रीत सिहं उप्पल, सोशल मीडिया स्टेट इंचार्ज शाह नवाज, आरती सिहं और विश्वजीत के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, भाजपा युवा मोर्चा के नेता तजिदंर बग्गा और दिल्ली बीजेपी प्रदेश सचिव हरीश खुराना को मिठाई के साथ एक बधाई संदेश भेजा जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल की जेल से वापसी का जिक्र करते हुए चुटकी ली.
बयानबाजी की जगह किया तंज
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच की तीखी बयानबाजी जगजाहिर है, लेकिन इस बार आप कार्यकर्यर्ताओं ने मिठाई भेजकर इस सियासी जंग को नए अंदाज में आगे बढ़ाया. लड्डू भेजने के इस कदम को एक व्यग्ंयात्मक चटुकी के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले दोनों दलों के बीच विभिन्न मुद्दों पर तीखी बयानबाजी होती रही है, लेकिन इस बार आप कार्यकर्यर्ताओं ने मिठाई के जरिये इसे नया रूप दिया है.
'ये न्याय की जीत'
वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल से वापसी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश हाई है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे न्याय की जीत बताया है. पार्टी वर्कर्स ने दिल्ली में कई जगह इस खुशी में मिठाई बांटी. पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की वापसी के बाद आप जनता के सभी मुद्दों को उठाएगी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)