Lok Sabha Election: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर गठबंधन की घोषणा के बाद अब आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करने जा रही है. इसके लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी PAC (पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी)  की बैठक बुलायी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर होने वाली इस बैठक में दिल्ली और हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिये भावी उम्मीदवारों के नामों का चयन होगा. सूत्रों  की माने तो बहुत हद तक संभव है कि बैठक में नाम फ़ाइनल होने के बाद कल ही इनकी घोषणा भी कर दी जायेगी.


इस बैठक में सबसे बड़ी चर्चा दिल्ली के उम्मीदवारों को लेकर होनी है. दरअसल कांग्रेस के साथ AAP की गठबंधन में सीट शेयरिंग में तय हुआ है कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से AAP 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. दिल्ली में AAP बड़े भाई की भूमिका में है. ऐसे में AAP के उम्मीदवार कौन होंगे इस पर भी सबकी निगाहें बनी हुयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली की 4 सीटों पर सम्भावित उम्मीदवारों के नाम कुछ इस प्रकार हो सकते हैं.


पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट
इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रबल दावेदार है महाबल मिश्रा. महाबल मिश्रा इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. और उनके बेटे विनय मिश्रा इस लोकसभा की द्वारका विधानसभा सीट से AAP के विधायक भी हैं. MCD चुनावों में भी पिता पुत्र की जोड़ी ने आम आदमी पार्टी के लिए बेहतर नतीजे हासिल कराए हैं. महाबल मिश्रा कांग्रेस छोड़ने के बावजूद भी कांग्रेस नेताओं से भी बेहतर संपर्क में बने हुए हैं.  


नई दिल्ली लोकसभा सीट
नई दिल्ली सीट दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की विधानसभा सीट है. इस सीट पर जो नाम प्रमुखता से चर्चा मे  है उनमें से एक नाम  मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती का है. सोमनाथ भारती साल 2013 से लगातार तीन बार मालवीय नगर विधानसभा सीट पर AAP को जीत दिलाने में कामयाब रहे. सोमनाथ भारती केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं और अपनी मालवीय नगर विधानसभा पर मज़बूत पकड़ भी रखते है. 


इनके अलावा मोती नगर विधानसभा के विधायक शिव चरण गोयल भी नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे है. शिवचरण साल 2015 और 2020 में दो बार इलाके के विधायक चुने गए हैं. MCD चुनावों में भी गोयल इलाके के सभी वार्ड जीताकर लाए हैं. गोयल को पूर्व सांसद सुशील गुप्ता और सांसद ND गुप्ता का भी विश्वसनीय माना जाता है. खास बात ये भी है की शिव चरण की छवि एक ईमानदार नेता की है और उन्हें AAP संयोजक केजरीवाल का भी करीबी माना जाता है. एक और नाम जो इस सीट पर चर्चा में है वो है AAP का पहली दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय. शैली पार्टी का एक बड़ा महिला चेहरा भी बन चुकी है. 


दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट
सूत्रों की माने तो छतरपुर से AAP सीट पर लगातार दो बार से विधायक करतार सिंह तंवर का नाम इस सीट पर सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा AAP की टिकट पर साल 2015 से तुगलकाबाद विधानसभा से दो बार के विधायक सहीराम पहलवान का नाम भी चर्चा में है.  


पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट
पूर्वी दिल्ली सीट पर AAP कई नामों पर चर्चा कर रही है. इसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के वरिष्ठ नेता और आंदोलन के वक्त से पार्टी से जुड़े और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार, लक्ष्मी नगर से पूर्व विधायक नितिन त्यागी और MCD में सह प्रभारी दीपक सिंगला का नाम भी चर्चाओं में है. 


आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में दिल्ली के अलावा हरियाणा को लेकर भी चर्चा होगी. दरअसल हरियाणा से AAP सिर्फ एक सीट कुरुक्षेत्र पर अपना उम्मीदवार उतारेगी बाक़ी सभी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. वहीं गुजरात में AAP के खाते में दो सीट भरूच और भावनगर आये है. जबकि बाक़ी सीटें कांग्रेस के खाते में है. गुजरात में AAP अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है. भरूच से चैतर बसावा और भावनगर से उमेश भाई मखवाना चुनाव लड़ेंगे. 


'इंडिया गठबंधन तोड़ने का है दबाव', ED समन पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल