AAP Maha Rally: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कौरवों से की BJP की तुलना, कहा- 'दोहराई जा रही है महाभारत'
AAP Maha Rally In Ramlila Maidan: केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले को अध्यादेश लाकर पलट दिया, जिससे बिफरी हुई आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली बुलाई.
Delhi News: दिल्ली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ऐतिहासिक रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) में रविवार को महारैली की शुरुआत की. इस दौरान आप ने बीजेपी (BJP) की तुलना कौरवों (Kauravas) से करते हुए कहा कि आज के भारत में महाभारत दोहराई जा रही है. बता दें कि इस महारैली में बड़ी संख्या में आप के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे हैं.
पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस महारैली को संबोधित करते हुए कहा, 'हस्तिनापुर का हक़ जो पांडवों को मिला था, कौरवों ने छल-कपट से छीन कर पांडवों को 12 साल के वनवास और 1 साल के अज्ञातवास पर भेज दिया. आज के भारत में महाभारत दोहराई जा रही है. मोदी सरकार ने छल-कपट करके मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जी को जेल भेज दिया. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को कालेअध्यादेश से पलट कर दिल्ली का हक छीन लिया.'
सभी को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत
इससे पहले राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पाटी की महारैली शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की जनता अब केंद्र सरकार को पसंद नहीं करती. जनता अब तानाशाही के खिलाफ उठ खड़ी हुई है. विपक्षी दलों को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है. दिल्ली के तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय ने रविवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हूए कहा कि दिल्ली की जनता मोदी सरकार के अहंकार को चुनौती देने के लिए रामलीला मैदान में इकट्ठा हुई है. आज रामलीला मैदान में आप की ओर से आयोजित महारैली में एक लाख लोग जुटेंगे, जो मोदी सरकार से पूछेंगे कि क्यों ये अध्यादेश वापस नहीं होना चाहिए? क्या यह देश बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से नहीं चलना चाहिए?