AAP Maha Rally: 'चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा कि...', पढ़ें महारैली में केजरीवाल के भाषण की 10 बड़ी बातें
AAP Maha Rally: केजरीवाल ने कहा अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली की जनता सर्वोच्च नहीं है, एलजी सर्वोच्च हैं.' उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा अध्यादेश अन्य राज्यों के खिलाफ भी लाया जाएगा.
![AAP Maha Rally: 'चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा कि...', पढ़ें महारैली में केजरीवाल के भाषण की 10 बड़ी बातें AAP Maha Rally Ramlila Maidan against Centre Government Ordinance Delhi CM Arvind Kejriwal Speech AAP Maha Rally: 'चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा कि...', पढ़ें महारैली में केजरीवाल के भाषण की 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/11/e11dfaadb43904642b26f2c4a8692c601686479355404371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP Maha Rally Ramlila Maidan: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया. केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के तहत दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़ा आखिरी फैसला लेने का हक दिल्ली एलजी को दिया गया है. मानसून सत्र में इस अध्यादेश के राज्यसभा में पेश किये जाने की संभावना है.
इस अध्यादेश के खिलाफ आप जनता और विपक्षी दलों का समर्थन मांग रही है. इसी उद्देश्य से आज इस महारैली का आयोजन किया है. महारैली में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जानें केजरीवाल के भाषण की दस बड़ी बातें...
1. केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार अब हिटलर शाही पर उतर आई है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर अब वह दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनना चाहती है.
2. उन्होंने कहा कि मोदी जी का यह अध्यादेश कहता है, 'मैं लोकतंत्र को नहीं मानता, अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी. अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली की जनता सर्वोच्च नहीं है, एलजी सर्वोच्च हैं.' उन्होंने कहा अभी ये अध्यादेश दिल्ली के खिलाफ लाया गया है, भविष्य में ऐसा अध्यादेश अन्य राज्यों के खिलाफ भी लाया जाएगा.
3. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी जी को देश से कोई मतलब नहीं, वह हर दिन केवल यह सोचते हैं कि दिल्ली में हो रहे कामों को कैसे रोका जाए. उन्होंने कहा कि चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा देश कैसे संभालें!
4. उन्होंने कहा दिल्ली के कामों को रोकने के लिए उन्होंने सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, लेकिन हमारे पास 100 सिसोदिया और 100 जैन हैं.
5. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री आया है जो सुप्रीम कोर्ट में विश्वास नहीं रखता है.
6. आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी स्थल (रामलीला मैदान) से एक आंदोलन सफल हुआ था. आज इस मंच से तानाशाही सरकार को हटाने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए जो आंदोलन शुरू हो रहा है, यह आंदोलन भी सफल होगा.
7. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने सातों सांसद बीजेपी को दिये, आज वो कहां है? वो अपने घर में दुबककर बैठे हैं, वो बीजेपी के गुलाम हैं, आपके सगे नहीं हैं. आपको कल मुसीबत आती है तो आपका बेटा, आपका भाई खड़ा मिलेगा. वो नज़र नहीं आएंगे.
8. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पूरी पावर के साथ इतने काम नहीं किये जितने मैंने रुकावटों के बाद 8 सालों में कर दिये.
9. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश का बेड़ागर्क कर दिया. इतनी महंगाई कर दी कि पेट्रोल 100, डीजल 90 और एलपीजी सिलेंडर 1000 रुपए का हो गया.
10. उन्होंने कहा कि 1950 में बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया था जिसमें कहा गया था कि जनता सर्वोच्च होगी लेकिन पीएम मोदी ने संबिधान पलट दिया वो कहते हैं कि जनता सर्वोच्च नहीं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)