AAP Maha Rally Live: दिल्ली की सियासत में आज केवल आम आदमी पार्टी की महारैली की चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर जमकर इस महारैली की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. आप नेताओं द्वारा जहां इस जनसभा को ऐतिहासिक बताया जा रहा है वहीं बीजेपी इस महारैली को पूरी तरह फ्लॉप बता रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई एक तस्वीर की चर्चा जोरों पर है.
'मोदी ने की लोकतंत्र की बेरहमी से हत्या'
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज हुई महारैली की एक फोटो की चर्चा जोरों पर है, इस फोटो में एक व्यक्ति सफेद कपड़े पर लिखे लोकतंत्र पर चाकू से प्रहार करता नजर आ रहा है, इस फोटो के जरिए यह जताने की कोशिश की गई कि मोदी सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. महारैली में आए लोग इस फोटो को अपने कैमरे में कैद करने के लिए उत्साहित दिखे. इतना ही इस तस्वीर को आम आदमी पार्टी ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी ने की लोकतंत्र की बेरहमी से हत्या "
'पार्टी में बह रही भ्रष्टाचार की गंगा'
आम आदमी पार्टी की महारैली के बाद दिल्ली बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर जुबानी हमला बोला गया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज महारैली में जिन भाषा का प्रयोग किया गया है वो बेहद निम्न स्तर का है और छिछोरापन है. अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए आम आदमी पार्टी कुछ भी अनाप सनाप दिल्ली की जनता के सामने कहे जा रही है.
महारैली में सीएम केजरीवाल द्वारा यह कहा गया कि उनके पास 100 मनीष सिसोदिया और 100 सत्येंद्र जैन हैं, इसका मतलब पूरी पार्टी में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. सीएम आवास से लेकर समोसे तक पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने वाली यह पार्टी लोकतंत्र की बात कर रही है. सियासी दिग्गजों की मानें तो इस महारैली के बाद राजधानी का सियासी तापमान पहले की तुलना में अधिक बढ़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: