Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा होने के साथ अब सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. पार्टियों की तरफ से जनता को लुभाने के खूब वादे किए जा रहे हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी चुनाव की घोषणा से पहले ही जनता से कई बड़े वादे किए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी जल्द ही इन्हीं वादों के साथ अपना मैनिफेस्टो भी रिलीज़ करने जा रही है. एबीपी न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि AAP के इस घोषणा पत्र में अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटियां शामिल होंगे. इसमें अब तक जारी की गई घोषणाओं के साथ नई कुछ नए वादे भी होंगे.
दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी द्वारा अब तक करीब 8 घोषणाएं की जा चुकी हैं. इनमें-
1. दिल्ली में फ्री शिक्षा जारी रखना
2. फ्री इलाज जारी रखना
3. 24 घंटे पानी के साथ-साथ अब तक मिलने वाला 20 हजार लीटर फ्री पानी जारी रखना. पानी के गलत बिल माफ करने के लिए 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम' लाना
4. बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा
5. महिलाओं को फ्री बस सेवा
6. 18 साल और ज़्यादा उम्र की महिला को हर महीने 2100 रुपये (महिला सम्मान योजना)
7. 60 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों का प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज (संजीवनी योजना)
8. 200 यूनिट तक फ्री बिजली जारी रखना
AAP की दो नई गारंटियां
ये वो गारंटियां हैं, जो अरविंद केजरीवाल अब तक आधिकारिक तौर पर घोषित कर चुके हैं, लेकिन इसके अलावा भी एक-दो वादे और हैं जो अरविंद केजरीवाल अपने घोषणा पत्र के जरिए जनता के सामने रख सकते हैं. सूत्रों की मानें तो दिल्ली-देहात और झुग्गी वोटर्स को लुभाने को लेकर भी आम आदमी पार्टी अपने मैनिफेस्टो में जल्द ही बड़ी घोषणा करने वाली है. इसके अलावा, मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के लिए हर महीने 18 हजार रुपये देने का वादा भी इसमें शामिल होगा.
'अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वही गारंटी होती है'
वहीं, आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वह गारंटी होती है. उन्होंने अगर कहा था कि बिजली-पानी फ्री देंगे, तो उन्होंने यह काम पूरा किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि महिला की बस यात्रा फ्री करेंगे तो वो भी किया. प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा कि अब अगर 2100 रुपये महीने देने का वादा किया है तो वो भी जरूर मिलेगा. वहीं, मैनिफेस्टो कब रिलीज़ होगा, इस पर उन्होंने बताया कि यह जल्द ही आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: जो नई दिल्ली सीट से जीतता है चुनाव, उसी पार्टी की बनती है दिल्ली में सरकार, जानें इतिहास