ABP live Impact Makers Conclave: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने एबीपी लाइव इम्पैक्ट मेकर्स कॉन्क्लेव में पहुंचे. आप नेताओं के जेल जाने और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बाहर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को झूठे आरोप में जेल में डालना लोकतंत्र के लिए अजीब है. उन्होंने दावा किया कि हम जेल से आ गए हैं, अब फिर से सरकार में भी आएंगे.


'कुछ साबित नहीं हुआ'


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, "मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ है. संविधान और न्यायपालिका हमारे साथ है. ये बाबा साहेब के संविधान से हमें मिला है. जानबूझकर हमारे खिलाफ पीएमएलए का केस लगाया जो आतंकियों के खिलाफ लगाया जाता है."


'केस के गवाह बीजेपी के डोनर हैं'


बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "इनको भी केस की औकात पता है. ये केस ही बेल तक का था. पीएमएलए का केस इसलिए लगाया गया क्योंकि इसमें बेल देर से मिलती है. इस केस के गवाह तो बीजेपी के डोनर हैं और पार्टनर है."


आबकारी नीति मामले पर क्या बोले?


आबकारी नीति मामले पर उन्होंने कहा, "हर साल नई पॉलिसी बनती है. बीजेपी ये इस बात को फैलाती है कि इन्होंने पॉलिसी वापस ले ली. लेकिन ये हर साल होता है. देश के कई राज्यों में होता है." 


'सौ बार जेल भी जाना पड़े तो जाऊंगा'


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा,"मैंने अपना जीवन देश की शिक्षा व्यवस्था के लिए समर्पित किया है. इस काम के लिए मुझे सौ बार भी जेल जाना पड़ेगा तो जाऊंगा. जब आप देश के लिए काम करते हैं तो परिवार को Suffer करना पड़ता है." 


'ये ईमानदारी का चुनाव है'


सिसोदिया ने आगे कहा, "इस बार का चुनाव अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की ईमानदारी का चुनाव है. इसलिए मैं दोबारा कुर्सी पर नहीं बैठा. लोगों के बीच जाऊंगा. अगर लोग हमें दोबारा सत्ता देंगे तो आगे भी काम करेंगे."


DCW के संविदा कर्मचारियों की नौकरी खत्म होने पर केजरीवाल बोले, 'मैं भरोसा दिलाता हूं कि...'