AAP नेता मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला, कहा- ‘झूठे वादे और गंदी राजनीति से सावधान रहें’
Delhi Election 2025: मनीष सिसोदिया ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये लोग पहले झुग्गी वालों के साथ फोटो खिंचवाते हैं, उनके घर में खाना खाते हैं फिर उनकी झुग्गियां तोड़ने की साजिश रचते हैं.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसके साथ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इसी बीच में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने लिखा कि बीजेपी की दोहरी राजनीति को समझिए. ये लोग झुग्गी वालों के साथ फोटो खिंचवाते हैं, उनके घर में खाना खाते हैं, और फिर उनके वोट कटवा कर झुग्गियां तोड़ने की साजिश रचते हैं.
‘BJP के झूठे वादे और गंदी राजनीति से सावधान रहें’
AAP नेता ने आगे लिखा कि आज प्रदर्शन का दिखावा करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने पिछले एक साल में भी झुग्गीवासियों के अधिकार छीनने और उन्हें बेघर करने का हर प्रयास किया है और आज भी बीजेपी की सारी एजेंसियां झुग्गियां उजाड़ने में लगी हैं. बीजेपी के झूठे वादे और गंदी राजनीति से सावधान रहें. झुग्गीवासियों के सच्चे साथी सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है.
बता दें कि बीजेपी दिल्ली की तरफ से शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया था कि 8 दिसंबर, 2024 को लगभग 1000 छोटी बड़ी झुग्गी बस्तियों में अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण उत्पन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर झुग्गी वासी एवं बीजेपी कार्यकर्ता मिल कर प्रदर्शन करेंगे, जिसपर मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है.
बीजेपी के नारे पर भी राजनीति तेज
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के अब नहीं सहेंगे,बदल के रहेंगे नारे पर भी सियासत तेज होती जा रही है. बीजेपी के इस नारे पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी ने नारा दिया है- बदल के रहेंगे. जिसका डर था, वही हुआ. हमने पहले ही कहा था कि अगर बीजेपी को वोट दिया तो आम आदमी पार्टी ने 10 साल में जो काम किए वो सब काम बीजेपी बंद कर देगी.
यह भी पढ़ें: 'झुकेगा नहीं', दिल्ली चुनाव से पहले Pushpa स्टाइल में AAP ने जारी किया अरविंद केजरीवाल का पोस्टर