AAP Mass Fast In Delhi: बीजेपी को अभी तक समन क्यों नहीं भेजा? आतिशी का ED से सवाल
AAP Fast Today : दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सामूहिक उपवार शुरू होने के बाद कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लोगों में गुस्सा है.
![AAP Mass Fast In Delhi: बीजेपी को अभी तक समन क्यों नहीं भेजा? आतिशी का ED से सवाल AAP Mass Fast in Delhi Why summons not sent BJP Atishi question to ED AAP Mass Fast In Delhi: बीजेपी को अभी तक समन क्यों नहीं भेजा? आतिशी का ED से सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/f8c1a9b4bc7eb7dd7d80435d91cc38721712475812425645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP Mass Fast Jantar Mantar: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सुबह 10 बजे से आम आदमी पार्टी का सामूहिक उपवास जारी है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. लोग पूछ रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल कब बाहर आएंगे."
उन्होंने कहा, "सीएम अरिवंद केजरीवाल को लोग अपना बेटा और भाई मानते हैं. भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की ED-CBI एक रूपए का भी भ्रष्टाचार का पैसा AAP के नेता के पास से नहीं दिखा पाए हैं.बीजेपी को 55 करोड़ रुपए का चंदा दिया गया अभी तक उसमें समन क्यों नहीं भेजा गया?..."
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में गुस्सा है... लोग पूछ रहे हैं कि ्रविंद केजरीवाल कब बाहर आएंगे... केजरीवाल को लोग अपना बेटा और भाई मानते हैं... भाजपा की ED-CBI एक रूपए का भी भ्रष्टाचार का पैसा AAP के नाता के पास दिखा… https://t.co/9rIVqjAmAB pic.twitter.com/nQ6471n4wP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
100 सीटें भी नहीं आएंगी बीजेपी के खाते में
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद सबसे पहले सुनीता भाभी से मिलने गया. पहली बार उनके आंख में आंसू दिखे. मनीष सिसोदिया की पत्नी 20 साल से गंभीर रूप पीड़ित हैं. उन्हें जमानत नहीं मिलती, लेकिन शराब घोटाले के किंगपिन को कमर के दर्द के नाम पर जमानत मिल जाती है.आप कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं इन आंसुओं का बदला लेना है. 400 का नारा लगाने वालों को लोकसभा चुनाव में 100 सीटें भी नहीं आएंगी. बीजेपी वाले कह रहे थे कि जेल से सरकार नहीं चलने देंगे। मैं, कहना चाहता हूं कि देश का संविधान मोदी जी या किसी वीके सक्सेना नहीं लिखा है.
Delhi High Court: 'सहमति से यौन संबंध बनाने के बाद सबूतों के बिना रेप का आरोप गलत' FIR रद्
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)