Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और कार्यकर्ता रविवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. पार्टी के नेता रविवार (7 अप्रैल) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर अमल करते हुए जंतर मंतर पर उपवास रखेंगे. आप (Aam Aadmi Party) की ओर से इसको लेकर जारी बयान में कहा गया है कि भारत सहित दुनिया के देशों में रहने वाले भारतीय भी दिल्ली के सीएम के समर्थक ईडी (ED) की कार्रवाई के विरोध में उपवास करेंगे.
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक साजिश के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी के इस रुख के बाद पूरा देश आज उपवास रखेगा और तानाशाह को देगा कड़ा संदेश देगा. आज देश और दुनिया में सीएम केजरीवाल के समर्थक उपवास रखेंगे. उपवास सुबह 11 बजे से शाम पांच बचे तलेगा. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली के जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां में आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षदव अन्रू सामूहिक उपवास करेंगे.
उपवास में शामिल होंगे ये नेता
आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक गोपाल राय के मुताबिक भगत सिंह के गांव खटखड़कलां में आप के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी जुटेंगे और जनता के साथ सामूहिक उपवास करेंगे. यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु सहित देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक हेडक्वार्टरों, गांव व कस्बों में लोग सामूहिक उपवास रखकर केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे.
उपवास करने वालों से गोपाल राय की अपील
इंडिया के अलावा, विदेश में यूएस के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वॉशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, आस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके में लंदन सहित कई अन्य शहरों में लोग सामूहिक उपवास करेंगे. गोपाल राय ने सभी से अपील की है कि सामूहिक उपवास की तस्वीरें वॉट्सऐप नंबर 7290037700 पर भेजें.
Delhi Weather: दिल्ली में आज आफत या राहत, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें- कैसा रहेगा मौसम