Arvind Kejriwal News: भारतीय जनता पार्टी में चार दिन रहने के बाद उसी को झटका देने वाले आम आदमी पार्टी के शाहबाद डेयरी से निगम पार्षद राम चंद्र ने 29 अगस्त को अपने सियासी घर में वापसी कर ली. इस मौके पर उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा​ कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मेरे सपने में आए थे. उसके बाद मैंने अपनी पार्टी में घर वापसी का फैसला लिया.


आप निगम पार्षद राम चंद्र ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, "कल रात हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सपने में आए थे. मुझे फटकार लगाते हुए कहा कि राम चंद्र उठो और जाकर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संदीप पाठक और सभी नेताओं से मिलो. अपने इलाके के कार्यकर्ताओं से मिलो और काम करो."


इसके बाद एहसास हुआ कि उन्होंने गलत निर्णय लिया है. यह अहसास होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक सहित आप के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और अपने घर वापस आ गया. 


दरअसल, दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के 250 वार्डों में से 134 वार्डों में जीत हासिल की थी. फिलहाल, चार सितंबर को वार्ड कमेटी चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही एक-दूसरे में सेंधमारी की कोशिशों में जुटे हैं.


'अब किसी के बहकावे में नहीं आऊंगा'


निगम पार्षद रामचंद्र ने सिसोदिया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कहा कि मैं, आज शपथ लेता हूं कि जिस तरह से मुझे कुछ लोगों ने गुमराह किया, मैं भविष्य में कभी भी उनके बहकावे में नहीं आऊंगा. राम चंदर ने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं. मैंने एक गलत फैसला लिया था, लेकिन फिर से अपने परिवार में लौट आया हूं."


25 अगस्त को बीजेपी में हुए थे शाामिल 


बता दें कि दिल्ली निगम वार्ड कमेटी चुनाव से पहले उनका आम आदमी पार्टी में वापसी करना अहम माना जा रहा है. राम चंद्र 25 अगस्त को आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.


Delhi Chief Secretary Appointment: IAS धर्मेंद्र को म‍िल सकती है द‍िल्‍ली के CS की कमान! जानें कौन हैं?