Delhi Politics: अब विदेश जाकर AAP मंत्री आतिशी ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गई BJP? कहा- ‘देश को बदनाम करने वाली...’
Atishi in Cambridge: कैम्ब्रिज इंडिया कॉन्फ्रेंस में भारत में भूखे लोगों की संख्या में इजाफा होने के दावे पर BJP ने आप की मंत्री आतिशी को जमकर घेरा. बीजेपी ने कहा आप को बढ़ता भारत रास नहीं आ रहा है.
Delhi News: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के ब्रिटेन में दिए गए भाषण के बाद आम आदमी पार्टी घिरती हुई नजर आ रही है. आतिशी के भाषण के बाद राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने तो आतिशी को देशद्रोही तक बता दिया है. लंदन में कैम्ब्रिज इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि भारत की स्थिति श्रीलंका से भी खराब है. वहीं आतिशी ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की.
‘35 करोड़ लोग रहते है भूखे’
आप की मंत्री आतिशी ने कैम्ब्रिज इंडिया कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारत में भूखे लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. भारत में रोजाना 35 करोड़ लोग भूखे सोते है. जबकि भारत में अरबपत्तियों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. आतिशी ने दावा किया कि 2020 से 2022 के बीच अरबपत्तियों की संख्या 102 से बढ़कर 166 हो गई है.
वहीं, देश में गरीबी की वजह से भूखे सोने वालों की संख्या की 2020 से 2022 तक 19 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ हो गई है. आतिशी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन डालर तक पहुंच गई है. लेकिन सच्चाई इससे विपरीत और चिंताजनक है. मानव विकास सूचकांक का जिक्र करते हुए आतिशी ने दावा किया कि इस लिस्ट में भारत 142 वें नंबर पर है इस मामले में श्रीलंका, भूटान और बांग्लादेश भारत से आगे है.
बीजेपी ने आतिशी पर साधा निशाना
आतिशी के बयान को लेकर अब बीजेपी उन्हें घेरने पर लगी हुई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर लिखा कि विदेश में जाकर झूठे आंकड़े पेश कर देश को बदनाम करने वाली आतिशी को देश एवं दिल्ली के लोग माफ नही करेंगे. बीजेपी नेताओं ने आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का विरोध करते-करते आम आदमी पार्टी राजनीति के इस स्तर तक गिर गई है कि उन्हें अब बढ़ता भारत भी रास नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर वसंत विहार की झुग्गी- बस्ती पर चला बुलडोजर, NDRF और MCD की कार्रवाई