MCD Mayor Election Result: बुधवार को दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी. बीजेपी प्रत्याशी के मैदान से हटते ही दोनों पदों पर आप प्रत्याशी निर्विरोध एमसीडी मेयर ​और डिप्टी मेयर का चुन लिए गए. ऐसा होते ही आप नेताओं ने बीजेपी पर चौतरफा हमला बोल दिया. आप नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर सरेंडर करने का आरोप लगाया तो अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली बीजेपी नेताओं की चुटकी लेते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम वापस लेकर अपनी नाक कटवा ली. 


दरअसल, आज यानी 25 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम में दूसरी बार मेयर का चुनाव हुआ. चार दिसंबर को जब पिछली बार चुनाव हुआ था तो उस समय पहली बार निगम में AAP को मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव जीतने में सफलता मिली थी. तब से बीजेपी कहती रही है कि मेयर हम बनाएंगे. उनके पास संख्या बल नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मेयर उम्मीदवार का नामांकन कराया और जोड़ तोड़ में लगे रहे. 


इस बीच अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि आज चुनाव से पहले जिस तरह सरेंडर करके चुनाव से देश की सबसे बड़ी पार्टी के नेता भागे हैं, उससे साफ पता चलता है कि बीजेपी के घर में कुछ गड़बड़ है. कहीं ऐसा तो नहीं कि इन्हें 104 वोट भी नहीं मिलने वाले थे. बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कहीं इसी डर के मारे नाम वापस लेकर देश की सबसे बड़ी पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर नाक तो नहीं कटवा दी.


इससे पहले दुर्गेश पाठक ने भी कसा था तंज 


इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज पहली बार मोदी जी की पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की AAP के सामने सरेंडर कर दिया. संभवत: देश की सबसे बड़ी पार्टी में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की भी क्षमता नहीं रही. एक सप्ताह पहले से ही इस बात के संकेत मिल गए थे. बीजेपी के एलजी ने दो महीने पहले दिल्ली के जिस कद्दावर नेता मुकेश गोयल को पीठासीन अधिकारी बनाने से मना कर दिया था, इस बार एलजी को उसी के नाम को अप्रूव करना पड़ा. आज एमसीडी मेयर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद डॉ. शैली ओबरॉय मेयर और आले मोहम्मद इकबाल लगातार दूसरी बार डिप्टी मेयर बन गए.


यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: शैली-आले के निर्विरोध जीतते ही फिर बना रिकॉर्ड, 15 साल पहले भी MCD में दिखा था यही नजारा