एसीबी के सामने पेश हुए अखिलेश पति त्रिपाठी, पूछताछ से पहले आरोप लगाने वाले को बताया...
Delhi News : यह मामला सामने आने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की थी. वहीं बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से अखिलेश पति त्रिपाठी को निष्कासित करने की मांग की है.
नई दिल्ली: टिकट के बदले पैसे मांगने के आरोप में AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi) गुरुवार को एसीबी (Anti Corruption Bureau) के सामने पेश हुए. एसीबी दफ्तर जाने से पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उस पर 50 मामले पहले से ही दर्ज हैं. मुझे नहीं लगता कि उसपर मुझे कुछ बोलना चाहिए. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं.
पूछताछ से पहले क्या आरोप लगाए
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को पैसे के बदले एमसीडी चुनाव का टिकट देने के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाया है. एसीबी ने विधायक के करीबी रिश्तेदार और उसके दो सहयोगियों को पार्टी के एक कार्यकर्ता की पत्नी को टिकट दिलाने के लिए 90 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पूछताछ के लिए पहुंचे अखिलेश पति त्रिपाठी ने एसीबी दफ्तर से बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि गोपाल खारी खुद ही दलाली के काम में लगा हुआ है. उसके खिलाफ 50 मामले पहले से चल रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि इस तरह के व्यक्ति के खिलाफ कुछ बोलने की जरूरत है. इस मामले में कानून अपना काम करेगा.
दिल्ली में AAP बनाम BJP
बुधवार को यह मामला सामने आने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि यह संतोष की बात है और इस घटना से पता चलता है कि आप टिकट नहीं बेचती. यह परीक्षा है और आप इसमें पास हुई है. किसी ने पैसे ले लिए लेकिन उस शख्स को टिकट नहीं मिला. वहीं बीजेपी ने यह मामला सामने आने के बाद अखिलेश पति त्रिपाठी और गुप्ता को पार्टी से निष्कासित करने की मांग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की थी.
ये भी पढ़ें