AAP विधायक त्रिपाठी का बड़ा दावा, कहा- खारी ने कम से कम 10 लोगों को रेप के मामले में फंसाया
MCD Election 2022: आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi) ने आरोप लगाया कि खारी डीडीए के एक निदेशक स्तर के अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहा था, वह अपने रिश्तेदारों की पिटाई भी कर चुका है.
Delhi MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi ) ने गुरुवार को एमसीडी टिकट बिक्री मामले में शिकायतकर्ता गोपाल खारी (Gopal Khari) को एक 'एजेंट' बताते हुए कहा कि वह 50 मामलों में शामिल रहा है और कम से कम 10 लोगों को रेप के मामलों में फंसा चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह, डीडीए के एक निदेशक स्तर के अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहा था, वह अपने रिश्तेदारों की पिटाई भी कर चुका है. इस मामले में पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के कार्यालय पहुंचे त्रिपाठी मीडिया से बात कर रहे थे.
ACB ने टिकट बेचने के आरोप में किया था गिरफ्तार
उन्होंने मामले में गिरफ्तार ओम सिंह को अपना साला बताए जाने पर कहा कि कि वह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं, मेरी पत्नी का उपनाम पांडेय है. वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एसीबी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्यों और डिजिटल सबूतों से उनका सामना कराया जा रहा है. एसीबी ने बुधवार को त्रिपाठी के कथित साले ओम सिंह, उनके सहयोगी शिव शंकर पांडे उर्फ विशाल पांडे और प्रिंस रघुवंशी को कमला नगर वार्ड (69 नंबर) के एमसीडी टिकट को 90 लाख रुपये में कथित रूप से बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
एसीबी कार्यालय पहुंचे अखिलेश पति त्रिपाठी
आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने एसीबी कार्यालय पहुंच मीडिया से कहा जो व्यक्ति (गोपाल खारी) खुद ही दलाली में शामिल है और उसके खिलाफ कम से कम 50 मामले दर्ज हैं. मैं ऐसे लोगों के खिलाफ बोलना जरूरी नहीं समझता हूं, कानून अपना काम कर रहा है.
खारी का दावा, साल 2014 से AAP से जुड़ा
वहीं शिकायतकर्ता खारी ने दावा किया कि वह साल 2014 से ‘आप’ से एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़ा हुआ है. एसीबी ने बताया था कि खारी ने पिछले बुधवार को मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी पत्नी को कमला नगर के वार्ड नंबर 69 से पार्षद चुनाव के लिए ‘आप’ का टिकट दिलाने का अनुरोध किया था.