देश के कई राज्यों में हो रही हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ी घोषणा की है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप विधायक आतिशी ने घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली समेत देशभर में हो रही हिंसा और अराजकता और गुंडई के लिए कौन जिम्मेदार है इसे लेकर आप सर्वे कराएगी. आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि देश के लोग मानते हैं कि देश में जो हिंसा का माहौल बनया जा रहा है उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है.


आप विधायक ने कहा कि हम इस सर्वे में आईवीआर कॉल, सोशल व अन्य तरीकों के जरिए जनता के बीच जाएंगे. इस सर्वे में हम लोगों से जानना चाहते हैं कि वह बीजेपी के बारे में क्या सोचते हैं. अब देश की जनता के सामने दो विकल्प हैं जिसमें एक तो बीजेपी है जो गुंडई करती है और दूसरा विकल्प आप है जो जनता को मुफ्त बिजली, पानी, स्कूल-अस्पताल बनाकर देती है.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में मौसम से मिली थोड़ी राहत, कल से फिर बढ़ सकता है तापमान, जानें सभी अपडेट


इस सर्वे में हम जनता के बीच दो सवाल लेकर जाएंगे जिसमें सबसे पहला सवाल ये होगा कि क्या आप मानते हैं कि बीजेपी ने चारोंतरफ गुंडई फैला रखी है. इसके साथ ही दूसरा सवाल ये होगा कि क्या आप मानते हैं कि आप पार्टी पढ़े लिखे व ईमानदार लोगों की पार्टी है. इन दोनों के सवाल देने के लिए हां या न का विकल्प मिलेगा. आतिशी ने कहा कि आज लोग ये भी कहने लग गए हैं कि अगर विदेश में कोई गुंडागर्दी करता है तो वह जेल जाता है और अगर भारत में गुंडागर्दी करता है तो वह बीजेपी में जाता है.