Delhi News: बग्गा की गिरफ्तारी के मामले पर आप का बीजेपी पर हमला, आतिशी ने कहा- BJP की दिल्ली पुलिस गुंडे को बचा रही
बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और आप आमने सामने हैं. आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की दिल्ली पुलिस एक गुंडे को बचा रही है.
दिल्ली बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. बीजेपी के बाद अब आप विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली पुलिस और बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं. आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बीजेपी और अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने एक गुंड़े को बचाने के लिए गैर कानूनी तरीके से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया है.
आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले कई दिनों से हम कई बार यह मुद्दा देश की जनता के सामने रख रहे हैं कि बीजेपी एक गुंड़ों लफंगों की पार्टी है. बीजपी के नेता हिंसा और तोड़फोड़ व दंगा भड़काते हैं. ये बात आज पूरे देश की जनता कह रही है. ऐसे ही बीजेपी के नेता तेजिंदर बग्गा पर पंजाब पुलिस ने एक केस फाइल किया क्योंकि इन्होंने पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश की. इन्हें पांच पर जांच में शामिल होने के लिए पांच बार समन भेजा और गिरफ्तारी के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन भी किया.
Kumar Vishwas ने भगवंत मान को निशाने पर लिया, पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी
आतिशी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP, हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने आज जो गैर कानूनी काम किया है उससे BJP का असली रूप सामने आ गया है. गुंडों को बचाना BJP का धर्म है, जब कोई गुंडा पकड़ा जाता है तो उसे बचाने के लिए BJP पूरा सरकारी तंत्र लगा देती है क्योंकि BJP ख़ुद गुंडों-दंगाइयों की पार्टी है. आतिशी ने कहा कि अगर बीजेपी के गुंडे तेजिंदर बग्गा पर केसों की बात की जाए तो उन पर दंगे के लिए भड़काऊ भाषण देने, धर्म/जाति के आधार पर हिंसा भड़काना, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील पर हमला सहित कई केस हैं.