दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी द्वारा हुई गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी पर निशाना साधे हुए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को आप विधायक आतिशी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि देश के गरीबों को अच्छा इलाज और अच्छी शिक्षा मिले. इसी वजह से सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है, अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी है.


आप विधायक आतिशी ने कहा सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले ही बता दिया था कि बीजेपी सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में गिरफ्तार करेगी. बीजेपी ने जांच एजेंसियों को बुला कर AAP नेताओं के खिलाफ फर्जी केस तैयार करने को कहा है. अब बीजेपी सत्येंद्र जैन की तरह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भी फर्जी केस करने जा रही है.


आतिशी ने कहा मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, इसलिए बीजेपी उनके पीछे पड़ी है. पहले दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षक नहीं थे, बच्चों के बैठने के लिए बेंच और पीने का पानी नहीं था. आज ये स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर हैं. आज दुनिया केजरीवाल मॉडल को पहचान रही है. विकास पर चर्चा करने के लिए विश्व के मंचों पर दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि को बुलाया जाता है. आतिशी ने कहा कि आप हम पर इसी तरह फर्जी केस करते रहिए और लोग हर चुनाव में हमें जिताएंगे.


Delhi News: सीएम केजरीवाल का एलान, फेसलेस सेवाओं की शुरुआत करने वाला दिल्ली पहला राज्य बना


इससे पहले सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मैंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था बीजेपी फर्जी केस में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करेगी. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी ने ने जांच एजेंसियों को मनीष सिसोदिया पर किसी न किसी तरह का फर्जी केस बनाने को कहा है. हम मजाक में कहते हैं कि हम मोदी जी से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं. हम सबको एक साथ गिरफ्तार कर लीजिए, हम फिर आप से देश की सबसे ईमानदार और देशभक्त पार्टी का सर्टिफिकेट लेकर जाएंगे.  


Delhi News: लैंडफिल साइट्स पर आग की घटनाएं रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयार की नौ सूत्री योजना, जानें डिटेल