राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कई बार आग लगी है. इस लैंडफिल पर आग लगने को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप विधायक आतिशी ने कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर बार-बार आग लगने के लिए बीजेपी शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) का भ्रष्टाचार जिम्मेदार हैं. क्योंकि दिल्ली में एमसीडी का 15 साल से शासन है लेकिन वह अभी तक लैंडफिल पर आग लगने पर काबू नहीं कर पाए हैं.


आतिशी ने कहा कि पिछले एक महीने में ही तीन बड़ी आग लग चुकी है और इसके लिए कचरे को लैंडफिल से कम न करना वजह है. हालांकि बीजेपी तो पैसा बर्बाद करने में व्यस्त है जो उसके ही नेताओं की जेब में जाता है. दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति की अध्यक्ष आतिशी ने कहा कि मार्च के अंत में ही आग को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को तलब किया गया था.


Delhi MCD Election: दिल्ली निर्वाचन आयोग ने एमसीडी चुनाव की तैयारियों पर लिया बड़ा फैसला, ये नोटिफिकेशन हुए रद्द


इस दौरान हमने लैंडफिल साइट पर कचरे को कम करने की योजना की मांग की थी. इसके लिए नगर निगम से डॉक्यूमेंट्स पर्यावरण समिति के सामने पेश करने को कहा था लेकिन वह पेश नहीं कर पाई. पहले सम्मन के बाद दिल्ली विधानसभा की तरफ से ईडीएमसी के अधिकारियों और आयुक्त को एक अनुस्मारक भेजा था. आतिशी ने कहा गाजीपुर लैंडफिल साइट पर सभी समस्याओं के पीछे बीजेपी का भ्रष्टाचार और कुशासन है. 


वहीं आतिशी के इन आरोपों पर ईडीएमसी के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि यह सिर्फ राजनीति है. पूर्वी नगर निगम के अधिकारियों ने हाल ही गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग पर दो घंटे के अंदर काबू पा लिया था. हालांकि फिर भी आतिशी को ऐसी बातों पर राजनीति करनी पड़ती है. हर कोई जानता है कि इस समय के दौरान लैंडफिल साइटों पर आग लगना आम बात है जो मीथेन गैस के बनने के कारण होता है. 


Jahangirpuri News: शफीकुर्रहमान बर्क की अगुवाई में सपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम जाएगी जहांगीरपुरी