Delhi News: आप ने दिल्ली के एलजी पर संवैधानिक व्यवस्था बिगाड़ने का लगाया आरोप, आतिशी ने कहा- पुलिस व्यवस्था को सुधारें
दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आप विधायक आतिशी ने संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगाया है.
दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आम आदमी पार्टी (आप) ने संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगाया है. आप विधायक आतिशी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नए उपराज्यपाल वीके सक्सेना से अपील करते हुए कहा कि आप दिल्ली के संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश न करें. आतिशी ने कहा कि 30 मई को एलजी ने मीटिंग बुलाकर दिल्ली जल बोर्ड के अफसरों के अलग-अलग मुद्दों पर उनको आदेश-निर्देश दिए.
आप विधायक ने कहा कि एलजी अभी नए-नए आए हैं तो उन्हें दिल्ली की की संवैधानिक व्यवस्था का पता नहीं है. एलजी के अंतर्गत जमीन, लॉ एंड ऑर्डर और पुलिस ही आती है. जबकि बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य सेवा दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है. दिल्ली के एलजी की जिम्मेदारी जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस की है. यह स्पष्ट तौर से देश के संविधान में लिखा हुआ है और इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने भी मुहर लगाई हुई है कि ये तीन विषय जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस केंद्र सरकार के नुमाइंदे उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.
Delhi News: दिल्ली में 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति खरीद पर हस्तांतरण शुल्क बढ़ा, जानें- नया रेट
आतिशी ने कहा कि मेरा एलजी साहब से निवेदन है कि अगर कानून-व्यवस्था और पुलिस की सुधरती है, तो दिल्ली वालों के लिए भी अच्छा होगा. अगर आप समस्याएं सुलझाना ही चाहते हैं तो इन समस्याओं को सुलझाएं, क्योंकि आपके पास कानून व्यवस्था, पुलिस और अब तो एमसीडी भी है. दिल्ली में साफ सफाई एक बड़ी समस्या है, महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरती हैं, दिनदहाड़े चोरियां होती हैं, गोलियां चलती हैं. वहीं आप के इस बयान को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अतिशी समेत पूरी दिल्ली सरकार नव नियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से टकराव की तैयारी कर रही है.