आम आदमी पार्टी की कालकाजी की विधायक आतिशी को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में ‘लोकल एंड रीजनल गवर्नमेंट्स प्रियोरिटीज फ़ॉर द न्यू अर्बन एजेंडा’ पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है. यह आयोजन 27 और 28 अप्रैल को होगा. संयुक्त राष्ट्र महासभा की इस उच्च स्तरीय बैठक में स्पीकर्स न्यू अर्बन एजेंडा को प्राप्त करने के ओवरआल विजन और टारगेट को लेकर उनके योगदान पर फोकस करेंगे. 


आप विधायक आतिशी, बोगोटा और बार्सिलोना के मेयर के साथ 'बेस्ट प्रैक्टिसेज ऑफ़ लीडिंग लोकली' पर चर्चा करेंगी. वह बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में दिल्ली में हुए कार्य का जिक्र करेंगी और दिल्ली सरकार के विजन की चर्चा करेंगी.   


Delhi News: माधवपुरम के नाम से जाना जाएगा अब दिल्ली का मोहम्मदपुर गांव, बीजेपी ने बदला नाम


आतिशी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सदस्यों को दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में बतायेंगी कि कैसे दिल्ली सरकार की नीतियों ने लाखों आम लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और उनके जीवन को आसान बना दिया है. इस कार्यक्रम के विषय में बताते हुए आतिशी ने कहा, “दुनिया भर से आए मेयरों के पैनल में शामिल होना और अंतरराष्ट्रीय मंच पर केजरीवाल सरकार की जनता-केंद्रित प्रभावशाली नीतियों पर चर्चा करना मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह सरकारों के लिए एक दूसरे से सीखने और दुनिया भर के लोगों को उन नीतियों के माध्यम से मदद करने का एक बड़ा अवसर है जो लोगों की जरूरतों से जुड़ी हुई है.


बता दें कि आतिशी ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की है. उन्होंने शेवनिंग स्कॉलरशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इतिहास में मास्टर डिग्री प्राप्त की और शिक्षा में अपनी दूसरी मास्टर डिग्री के लिए प्रतिष्ठित रोड्स स्कॉलरशिप भी प्राप्त की थी.


कालकाजी की विधायक होने के साथ-साथ आतिशी दिल्ली विधानसभा की एजुकेशन व पब्लिक अकाउंट के स्टैंडिंग कमिटी की चेयरपर्सन भी हैं. उन्हें पालिसी मेकिंग का व्यापक अनुभव है. जुलाई 2015 से अप्रैल 2018 तक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के शिक्षा सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है. उन्होंने दिल्ली सरकार के शिक्षा क्रांति के सफल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और दिल्ली सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम मोहल्ला सभा परियोजना का नेतृत्व किया है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) को मजबूत बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.


Bhalswa Landfill Fire: भलस्वा लैंडफिल में आग लगने की सबसे बड़ी वजह क्या है?