आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को फिर से वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आतिशी ने पिछले महीने
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद अब आतिशी तीन दिवसीय माल्मो समिट आईसीएलईआई वर्ल्ड कांग्रेस-2021-22 में दिल्ली मॉडल ऑफ गर्वनेंस पर चर्चा करेंगी. आतिशी को इस समिट के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमें 63 देशों के महापौर व अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.


दिल्ली सरकार ने इस मामले को लेकर एक प्रेस रिलीज जारे करके कहा है कि केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस पर अपनी जन-केंद्रित नीतियों के लिए पूरी दुनिया में चर्चा की जा रही थी. बयान में कहा गया है कि दुनिया की सरकारें दिल्ली सरकार के इस मॉडल से सीखने की उम्मीद कर रही हैं . आतिशी 63 से अधिक देशों के महापौरों और प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगी. 13 मई को आप विधायक आतिशी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की उपलब्धियों और दीर्घकालिक शहरी विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगी.


Delhi Liquor: दिल्ली में 1 जून से शराब पर मिल सकता है अनलिमिटेड डिस्काउंट ऑफर, सरकार ने तैयार किया प्लान


आतिशी ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित चर्चा में भी दिल्ली सरकार की उपल्बधिओं की जानकारी शेयर की थी. आईसीएलईआई 2500 से अधिक स्थानीय व क्षेत्रीय सरकारों का एक नेटवर्क है जो दीर्घकालिक शहरी विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह 125 से ज्यादा देशों में सक्रिय रूप से वहां की सरकारों के साथ मिलकर शहरी विकास पर काम कर रही है. इस समिट के बारे में आतिशी ने कहा स्वीडन में वर्ल्ड कांग्रेस के मंच पर दिल्ली गवर्नेंस मॉडल को पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत करना गर्व की बात है.