Delhi Assembly Session Fourth Day: दिल्ली विधानसभा सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सभी विधायक वेल में उतर आए. विभिन्न मसलों को लेकर सदन में हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने हाथ जोड़कर सदन चलने देने की प्रार्थना की, लेकिन उनकी अपील का असर विरोधी विधायकों पर नहीं हुआ. इसके बाद विपक्ष के सभी विधायकों को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
विपक्ष का सदन से बाहर होते ही आम आदमी पार्टी के विधायक और याचिका समिति के अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी याचिका समिति की रिपोर्ट सदन पटल पर रखा. इससे पहले आप के विधायकों ने सरकार से दिल्ली के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और वित्त सचिव को सस्पेंड करने की मांग की. आप के विधायकों ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और वित्त सचिव पर एलजी वीके सक्सेना के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. आप विधायकों ने एलजी साहब होश में आओ..." के नारे भी लगाए. नारेबाजी की वजह से सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. वहीं, बीजेपी विधायक भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल सरकार को किसान विरोधी करार दिया है.
चौथे दिन भी सदन में हंगामा जारी
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही पहले तीन दिन की तरह आज भी हंगामे की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. इससे पहले बुधवार को सरकार के काम में कथित तौर पर बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मुख्य सचिव, वित्त सचिव और स्वास्थ्य सचिव को निलंबित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों के विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी. कार्यवाही स्थगित करते हुए अध्यक्ष राम निवास गोयल ने विधानसभा सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन आज का दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया.
यह भी पढ़ें: Purana Quila Delhi: 'पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ का मिलेगा अब पता', ASI की जारी है खुदाई