Naresh Balyan on Police Remand: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में उनकी पेशी हुई. पुलिस ने 5 दिन की रिमांड की मांग की थी. कोर्ट ने बाल्यान की 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग पर फैसला सुरक्षित रखा है. आप विधायक को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम कोर्ट पहुंची थी.
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कथित जबरन वसूली के एक मामले में शनिवार (30 नवंबर) को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि हमने पूछताछ के लिए बुलाया था. वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके बाद गिरफ्तारी की है.
बाल्यान से पैसों के लेनदेन के बारे में पूछताछ करनी है- पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा, ''जो डिवाइस वो इस्तेमाल करते थे, उसको बरामद करना है. हथियारों को बरामद करना है. पैसों के लेनदेन के बारे में पूछताछ करनी है. जुलाई 2023 में एक केस रजिस्टर हुआ था, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान बिजनेसमैन से एक्सटॉर्शन मनी मांग रहा था. दिल्ली पुलिस ने कहा कि गुरुचरण से पैसों की उगाही की बात सामने आई.''
पुलिस ने ये भी कहा, ''कपिल सांगवान विदेश में है. सांगवान कहां पर बैठा है, उसके बारे में जानकारी हासिल करनी है. पैसे कैसे आते थे, फ़ोन कौन का इस्तेमाल होता था, इस के बारे में पूछताछ करनी है. वॉइस सैंपल का मिलान करना है.''
नरेश बाल्यान के वकील ने क्या कहा?
उधर, नरेश बाल्यान के वकील ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी घोषित करने की मांग की. वक़ील ने कहा, ''ग्राउंड ऑफ अरेस्ट के बारे में नहीं बताया गया. कहीं दस्तखत नहीं कराई गई. मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसमें शामिल भी हुआ. तो यह नहीं कहा जा सकता है कि पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे.''
बाल्यान के वकील ने आगे कहा, ''साल 2023 में FIR दर्ज हुई थी. नवंबर 2024 में गिरफ्तारी की ज़रूरत क्यों पड़ी. जब वॉइस क्लिप पहले से ही मीडिया में उपलब्ध थी, 17 महीने तक पुलिस क्या कर रही थी? गिरफ्तारी में देरी क्यों की गई? बालियान के वकील ने कहा ग्राउंड ऑफ अरेस्ट केजरीवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उलट है, गिरफ्तारी में देरी की गई. ये एक राजनीतिक गिरफ्तारी है. आरोपी को गिरफ्तारी के ग्राउंड्स बताने चाहिए थे.''
जज ने पूछा कि इस केस में कितनी बार पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया? इस पर बाल्यान के वकील ने कहा कि कल पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया और कल ही गिरफ्तार कर लिया. घर से उठा कर ले कर गए थे. दिल्ली पुलिस ने कहा हाल ही में ऑडियो क्लिप हमारे संज्ञान में आई है, इसको हम FSL में भेजेंगे.
बाल्यान के वकील ने कहा कि अगर पुलिस को कपिल सांगवान उर्फ नंदू की जरूरत नहीं है तो बाल्यान को क्यों गिरफ्तार किया गया है? दिल्ली पुलिस ने वॉइस सैम्पल कलेक्ट करने के लिए अर्ज़ी दाखिल की. कोर्ट ने पूछा कि वॉइस सैम्पल कलेक्ट करने की अर्जी आज क्यों दाखिल की?
ये भी पढ़ें:
'ऑडियो में जो आवाज...', नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया