AAP के एक और विधायक का दिल्ली चुनाव लड़ने से इनकार, वजह भी बताई, कुरान की बेअदबी का लगा है आरोप
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने पोस्ट किया कि आज अरविंद केजरीवाल से मिलकर मैंने उनको बताया कि जब तक कोर्ट से मैं बा-इज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. हाल ही में पार्टी ने उन्हें दोबारा उम्मीदवार बनाया था. कुरान के साथ बेअदबी के मामले में नरेश यादव की पंजाब में गिरफ्तारी भी हुई थी. इसपर बाद में नरेश यादव को जमानत मिल गई थी. यह मामला मुस्लिम इलाकों में काफी तूल पकड़ रहा था, जिसके बाद नरेश यादव के टिकट काटे जाने की मांग बढ़ती रही.
नरेश यादव ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था. इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज अरविंद केजरीवाल से मिलकर मैंने उनको बताया कि जब तक कोर्ट से मैं बा-इज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा."
अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाऊंगा- नरेश यादव
उन्होंने आगे लिखा, "मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझ पर लगाए गए इल्जाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं. इसलिए मैंने उनसे गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें. महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाऊंगा. जय हिंद. भारत माता की जय."
इन विधायकों ने भी चुनाव लड़ने से किया इनकार
बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है. इसमें नरेश यादव को भी टिकट दिया गया. हालांकि, अब उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इससे पहले पार्टी के विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल के अलावा दिलीप पांडे भी चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में इस दल ने भी उतारे उम्मीदवार, किन सीटों पर देगा टक्कर? AAP-कांग्रेस से कर दी बड़ी अपील