Delhi Latest News: दिल्ली के देवली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल ने शनिवार (21 सितंबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट में एक याचिका दायर की. उन्होंने अदालत से डॉक्टर राजेंद्र भाटी सुसाइड मामलें कुछ सबूत पेश करने के लिए इजाजत देने की मांग की है. कोर्ट ने उनके वकील को तय प्रक्रिया के मुताबिक अलग से आवेदन दाखिल करने को कहा है.
अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर 2024 सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. बता दें कि डॉक्टर राजेंद्र सिंह आत्महत्या मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल को दोषी ठहराया गया था. फिलहाल, उन पर लगे आरोपों को लेकर अदालत में सुनवाई जारी है.
सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक विधायक प्रकाश जारवाल को भारतीय दंड संहिता धारा 306 और 120B के तहत दोषी माना था. जि मामले में उन्हें दोषी माना गया, वो दिल्ली के दुर्गा विहार निवासी डॉक्टर राजेंद्र भाटी द्वारा 18 अप्रैल 2020 में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या से संबंधित है. इस मामले में आप नेता जारवाल पर सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप है.
मृतक ने लगाए थे ये आरोप
दिल्ली की अदालत ने डॉक्टर सुसाइड मामले में नवंबर 2021 में आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ आरोप तय किए थे. पुलिस को मृतक डॉक्टर राजेंद्र भाटी का एक सुसाइड नोट मिला था. सुसाइड नोट में देवली से आप विधायक प्रकाश जारवाल का नाम था. मृतक डॉक्टर ने सुसाइड नोट में प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी पर लगातार धमकी देने के आरोप लगाए थे.
प्रारंभिक जांच के बाद थाना पुलिस ने इस मामले में आप विधायक और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ जबरन वसूली और सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था.