दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग करने पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आप विधायकों ने जमीन पर बैठकर बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप विधायकों ने कहा मुख्यमंत्री का अपमान नहीं सहेंगे बीजेपी वालो माफी मांगो आदेश गुप्ता माफी मांगो मुख्यमंत्री से मांफी मांगे, बीजेपी वालो शर्म करो, शर्म नहीं तो डूब मरो.


दिल्ली के आप विधायक जरनैल सिंह ने विधानसभा में आप विधायकों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है. आप विधायक जरनैल सिंह ने विरोध प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- दिल्ली के इतिहास में आज तक के सबसे बड़े बहुमत से चुने मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अभद्र भाषा के खिलाफ सदन में विधायकों द्वारा विरोध प्रदर्शन. वहीं इस वीडियो को आप विधायक हाजी यूनिस ने भी शेयर किया है.


हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा पेश किए गए रोजगार बजट की बीजेपी ने आलोचना की है. बीजेपी ने आप सरकार के इस बजट को काल्पनिक बजट बताया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप सरकार के इस बजट को लेकर कहा कि दिल्लीवासियों को सिर्फ सपने दिखाए गए हैं. इतना ही नहीं दिल्ली की जनता के लिए समस्या हल करने और दिल्ली के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.



पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाएगी 'आप' सरकार, सीएम भगवंत मान बोले- हम 75 साल पुराना सिस्टम बदलने जा रहे


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल सरकार के बजट को एक झूठ का पुलिंदा बताया है. आदेश गुप्ता ने एक  आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने एक साल में 20 लाख रोजगार देने का वादा किया है लेकिन हकीकत ये है कि अब तक केजरीवाल सरकार ने सिर्फ 440 रोजगार ही दिए हैं.