Rajendra Pal Gautam Joins Congress: हरियाणा में गठबंधन की बातचीत के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने झटका दिया है. आप विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज कांग्रेस में शामिल हो गए.


इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा मौजूद रहे. वेणुगोपाल ने कहा कि गर्व का क्षण है कि देश की राजनीति के अहम चेहरे अम्बेडकरवादी नेता राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.


क्या बोले राजेंद्र पाल गौतम?


वहीं राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान वाले राहुल गांधी के नारे ने दिल को छू लिया. सामाजिक न्याय की लड़ाई आगे ले जाने के लिए मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं.


बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आप और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर कई बैठकें हो चुकी है. सूत्रों ने बताया कि आप 90 में से 10 सीटों की मांग कर रही है. वहीं कांग्रेस इसके लिए राजी नहीं है. पार्टी आप को 5 से ज्यादा सीटें देने के लिए राजी नहीं है.


जल्द हो सकता है गठबंधन पर फैसला


साथ ही राज्य कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन को लेकर असहमति जता रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गठबंधन को लेकर एक से दो दिनों के भीतर अंतिम फैसला लिया जाएगा.


राजेंद्र पाल गौतम दलित एक्टिविस्ट और वकील के साथ दो बार के विधायक हैं. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में सीमापुरी सीट से बीजेपी नेता को 48,821 वोटों से हराया था. 2020 के चुनाव उन्होंने एलजेपी उम्मीदवार संत लाल को हराया. 


2014 में आप में शामिल हुए थे राजेंद्र गौतम


राजेंद्र पाल गौतम 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. राजेंद्र गौतम दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ ग्रुजुएट हैं. उन्होंने श्रम कानून में डिप्लोमा और मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है.


राजेंद्र गौतम पर हुआ विवाद


राजेंद्र गौतम ने 9 अक्टूबर 2022 को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. दरअसल, उनके धर्मांतरण कार्यक्रम में बयान के बाद बवाल मच गया था. बीजेपी ने उनके बयान को 'हिंदू विरोधी' करार देते हुए पार्टी से हटाने की मांग की थी.


राजेंद्र पाल गौतम के बयान की आड़ में बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया था. उन्होंने तब कहा था कि मैंने हिंदू-देवी देवताओं का अपमान नहीं किया है.


हरियाणा में कांग्रेस-AAP के गठबंधन में क्या है पेच? कौनसी सीट मांग रही अरविंद केजरीवाल की पार्टी