Delhi News: दिल्ली के कृष्णा नगर बाजार में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक के रिश्तेदार ने कथित तौर पर संपत्ति के विवाद में कुछ लोगों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग (Firing) की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल छा गया. फिलहाल इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कर रही है. फायरिंग की घटना के मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 14 मई को इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी. 


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि कृष्णा नगर के फ्रेंड्स सेंटर मार्केट में गोलीबारी की गई. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि जिम से निकले सोनू का कुछ जान-पहचान वालों से झगड़ा हो गया था. उनमें से एक ने पिस्टल से फायर कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संपत्ति से जुड़े विवाद को लेकर दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी है. फिलहाल, मामला दर्ज कर और इस मामले में कुछ लोगों को पकड़ा गया है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं.


कब तक चुप रहेंगे AAP नेता?


फायरिंग की सूचना पब्लिक डोमेन में आने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों की आचरण पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विधायक मदन लाल के परिजनों द्वारा कृष्णा नगर जैसे व्यस्त इलाके में गोलियां चलाए जाने  से दिल्ली वाले स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि विधायक के रिश्तेदारों ने एक संपत्ति विवाद में दूसरी पार्टी को धमकाने के लिए गोलियां चलाई. सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा हिंसक घटनाओं में संलिप्तता की यह कोई पहली घटना नहीं है. आप विधायक अब्दुल रहमान पर प्रिंसिपल को धमकाने का आरोप है. विधायक अखिलेश त्रिपाठी एवं संजीव झा पर दंगे के मामले में सजा होने के बाद जमानत पर हैं. एक अन्य विधायक प्रकाश जारवाल हत्या से जुड़े मामले के अभियुक्त हैं. विधायक सोमनाथ भारती और अमानतुल्लाह खान पर हिंसा के मामलों में संलिप्त होने का आरोप है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले आप नेता अपनों की इस दबंगई पर कब तक चुप रहेंगे?


यह भी पढ़ें:  Delhi Student Suicide Case : CBSC रिजल्ट आने के बाद 3 छात्रों ने की आत्महत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह