Delhi News: आप विधायक सौरभ भारद्वाज बोले- राजेंद्र नगर उप-चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी चला रहे है 3 अवैध होटल
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने राजेंद्र नगर उप-चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पर अवैध होटल चलाने का आरोप लगाया है. इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने राजेश भाटिया को मैदान में उतारा है. वहीं इनके नाम की घोषणा होने के बाद से आप ने राजेश भाटिया को निशाने पर ले लिया है. आप ने राजेंद्र नगर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पर अवैध होटल चलाने का आरोप लगाया गया है. आप के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी राजेश भाटिया और उनके परिवार द्वारा तीन अवैध होटल चलाए जा रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा गरीबों की झुग्गियों, दुकानों पर बुलडोज़र चलाने वाली BJP और आदेश गुप्ता बताएं, उनके उम्मीदवार की बिल्डिंग पर बुलडोजर कब चलेगा.
वहीं आप विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एमसीडी द्वारा अवैध रूप से दर्ज किए जाने के बावजूद बीजेपी ने राजेश भाटिया के होटलों को क्यों नहीं तोड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा यह उप चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है जब दिल्ली की जनता नगर निगम के अंदर बदलाव का इंतजार कर रही थी और केंद्र सरकार ने नगर निगम के चुनावों को टाल दिया.
बीजेपी ने किया आप पर पलटवार
सौरभ गुप्ता के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि आप नेताओं को अपने बयान देने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए क्योंकि जिस होटल को चलाने की आप नेता बात कर रहे हैं वह होटल राजेश भाटिया दो साल पहले बंद कर चुके हैं. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि जब तक होटल चलाया तब तक होटल के पास सभी वैध लाइसेंस थे, उपचुनाव में बीजेपी के स्थानीय नेता राजेश भाटिया को प्रत्याशी बनाये जाने से आप बौखला गई है.