दिल्ली के मुंडका में लगी आग की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी पर हमलावर है. बुधवरा को आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर इस घटना का आरोप लगाया है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मुंडका अग्निकांड पर कहा कि इस घटना के लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पूर्व अध्यक्ष मनोज व सतीश उपाध्याय के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस होना चाहिए. आज बुधवार को एमसीडी ने तीन अधिकारियों को निलंबित किया है जिससे साबित हुआ, 28 लोगों की मौत के जिम्मेदार आदेश गुप्ता, मनोज तिवारी और सतीश उपाध्याय हैं.


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुंडका के लाल डोरा क्षेत्र में अवैध बिल्डिंग बनी. बिल्डिंग का मालिक मनीष लकड़ा बीजेपी नेता है. बिल्डिंग में बीजेपी सांसद परवेश वर्म के चाचा आजाद सिंह का कैंपेन ऑफिस था. साल 2016 में एमसीडी के असिस्टेंट कमिश्नर ने ही अवैध एक्टिविटी के लिए एनओसी जारी की थी. इससे पहले आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत की जिम्मेदार बीजेपी है. क्योंकि बीजेपी की एमसीडी अवैध लाइसेंस देकर लालडोरा क्षेत्र में बीजेपी नेता से चलवा रही थी फैक्ट्री. कानून के मुताबिक लाल डोरा एक्सटेंशन में कॉमरशियल एक्टिविटी नहीं हो सकती तो BJP नेता मनीष लाकड़ा को लाइसेंस कैसे मिला?


Delhi MCD Encroachment:कल्याणपुरी में अवैध कब्जों पर चला MCD का बुलडोजर, AAP विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया


बता दें कि मुंडका में 13 मई को लगी भीषण आग में जलकर खाक हुई इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा और उसी बहुमंजिला इमारत में एक कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.


Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान को लेकर मौसम विभाग का अपडेट, हल्की बारिश होने की है संभावना