Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक ने हाथ जोड़कर PM से लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला?
आप एमएलए शिव चरण गोयल ने विधानसभा में पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर गुजारिश की है कि उनकी पार्टी के नेता केवल गरीबों को सपने नहीं दिखाएं.वादा करते हैं तो उसे पूरा भी करें.
![Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक ने हाथ जोड़कर PM से लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला? AAP MLA Shiv Charan Goyal appealed to PM Narendra Modi with folded hands, know whats whole matter? Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक ने हाथ जोड़कर PM से लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/5484e206cc65c7386749704efee899bd1692258101363645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के मोती नगर सीट से विधायक शिव चरण गोयल ने झुग्गी क्लस्टर में रहने वाले लोगों को मकान देने का मसला उठाते हुए भारतीय जनता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली में चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेता मोती नगर विधानसभा क्षेत्र की झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को मकान देने का वादा करते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला. अब आप एमएलए ने विधानसभा में पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर गुजारिश की है कि उनकी पार्टी के नेता केवल गरीबों को सपने नहीं दिखाएं. न ही सिर्फ अपना चेहरा चमकाने के लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाएं. अगर आप वादा करते हैं तो उसे पूरा भी करें.
सिर्फ मकान देने का सपने न दिखाएं
चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने विधानसभा में इस बात का दावा किया कि बीजेपी वाले एक तरफ तो बांग्लादेशियों का विरोध करते हैं, दूसरी तरफ उन्हें नरेला इलाके में बसाने का भरोसा भी देते हैं. आप विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग क्लस्टर में रहते हैं. जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी वाले उनको सपने दिखाते हैं. झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों से कहते हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान. ऐसा बीजेपी वालों ने साल 2014 लोकसभा चुनाव, 2017 एमसीडी चुनाव, लोकसभा चुनाव 2019, 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव और विधनसभा 2022 एमसीडी चुनाव में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर ये वादे करते आये हैं.
बांग्लादेशियों को बसाने के लिए भी तैयार
हर चुनाव के दौरान बीजेपी नेता जहां झुग्गी, वहीं मकान का नारा देते हैं. इतना ही नहीं, हर बार गरीबों को उनकी ओर से मकान दिलाने को लेकर कार्ड बांटे जाते हैं. यह वादा करते हैं कि आपको मकान जरूर मिलेगा. हालात यह है कि पिछले 12 सालों के दौरान कई लोगों ने डीडीए नियमों के खिलाफ कुछ निर्माण कार्य भी कर लिए हैं. उन्होंने विधानसभा में कहा कि जुलाई 2022 में केंद्रीय मंत्री का एक वक्तव्य देखा था. आप विधायक का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नरेला के अंदर 2400 प्लाट बांग्लादेशियों को आवंटित करने का भरोसा भी देते हैं. साथ ही बिजली पानी फ्री देने का भी वादा करते हैं. शिव चरण गोयल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी एक तरफ बांग्लादेशियों भगाने का नारा देती है, दूसरी तरफ उन्हें कार्ड बांटे जाते हैं. वोट लेने के लिए मकान देने का वादा भी किया जाता है. मेरी पीएम से हाथ जोड़कर बिनती है कि आप के नेता केवल होर्डिंग न लगाएं, वादों पूरा करते हुए गरीबों को मकान भी मुहैया कराएं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस ने अपने बयान का खुद ही खंडन कर लिया', AAP मंत्री बोले- अब कोई दिक्कत नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)