Demolition Drive In Mehrauli: दिल्ली (Delhi) के महरौली में डिमोलिशन ड्राइव चल रहा है. इस बीच मालवीय नगर (Malviya Nagar) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) डिमोलिशन ड्राइव को रोकने पहुंचे. सोमनाथ भारती ने दावा किया इस दौरान उन्हें पुलिस ने डिटेन कर लिया है. साथ ही महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव (Naresh Yadav) को भी डिटेन कर लिया गया.


इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इसे लेकर एक वीडियो ट्वीट किया है. ट्वीट में संजय सिंह ने बीजेपी और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर हमला बोला है. संजय सिंह ने तो यह तक दावा किया कि आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव और सोमनाथ भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संजय सिंह ने ट्वीट किया, "महरौली में बीजेपी और एलजी का बुलडोजर हजारों गरीबों को उजाड़ने पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव और सोमनाथ भारती गरीबों के घर बचाने पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.



विधायक नरेश यादव ने किया ट्वीट


वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने ट्वीट किया, "महरौली के साथ दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से अन्याय किया जा रहा है. गलत डिमार्केशन करके हजारों लोगों के घरों को डेमोलिशन किया जा रहा है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी मेंबर सोमनाथ भारती ने इस डिमार्केशन को चैलेंज किया है. हम लड़ेंगे इस अन्याय के खिलाफ. पुलिस ने सोमनाथ भारती और मुझे गिरफ्तार कर लिया है.


एक और ट्वीट में आप विधायक नरेश यादव ने कहा, "दिल्ली विकास प्राधिकरण गलत डिमार्केशन करके लोगों के घरों को डेमोलिशन कर रही है. सोमनाथ भारती ने डिमार्केशन को चैलेंज कर रखा है और मंत्री कैलाश गहलोत ने डिमार्केशन के लिए शुक्रवार शाम 4 बजे मीटिंग भी बुलाई हुई है, लेकिन दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी महरौली के लोगों के साथ अन्याय कर रही है.


ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission: निजी स्कूलों में EWS और वंचित वर्ग के बच्चों की प्रवेश प्रकिया आज से शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल