Delhi: संगम विहार में हुई हत्या पर AAP विधायक सोमनाथ भारती का LG पर निशाना, कहा- '...आपके पास वक्त कहां है'
Delhi AAP: संगम विहार में बीते दिनों हुई हत्या मामले में सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली एलजी पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
![Delhi: संगम विहार में हुई हत्या पर AAP विधायक सोमनाथ भारती का LG पर निशाना, कहा- '...आपके पास वक्त कहां है' AAP MLA Somnath Bharti taunted about Sangam Vihar murder Delhi LG Vinai Kumar Saxena ANN Delhi: संगम विहार में हुई हत्या पर AAP विधायक सोमनाथ भारती का LG पर निशाना, कहा- '...आपके पास वक्त कहां है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/5ce0c63eda062d2396b7bb8eca4a79421694424442011651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके के तुगलकाबाद एक्शटेंशन में 9 सितंबर की शाम कुछ नाबालिगों ने मिल कर एक युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद सरेराह उस पर तबातोड़ चाकू से हमला कर दिया. जिस कारण युवक की मौत हो गयी. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने देखते रहे, उनमें से किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. इस मामले में मृत युवक की पहचान 20 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने 8 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है.
इस घटना के बाद भले ही दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया. वहीं इस मामले सियासत भी शुरू हो गई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर उप राज्यपाल पर निशाना साधा है. इसको लेकर आप विधायक सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट किया है. उन्होंने उपराज्यपाल को टैग करते हुए लिखा, 'सरेआम चाकू से गोदकर संगम विहार में 19 साल के युवक की सनसनीखेज हत्या! सीसीटीवी में कैद हुई हत्या की वारदात.' उन्होंने आगे कहा, 'संविधान ने आपको दिल्ली में कानून-व्यवस्था को संभालने का दायित्व दिया है, लेकिन एक के बाद एक कर के दिल्ली में हत्याएं की जा रही हैं. लेकिन आपके पास इसके लिए वक्त कहां हैं?'
आपसी रंजिश में नाबालिगों ने की हत्या
बता दें कि, संगम विहार के तुगलकाबाद एक्शटेंशन में कुछ लड़कों द्वारा एक युवक की पिटाई के बाद, चाकू से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम 7:30 बजे पीसीआर कॉल से चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहूंची पुलिस ने हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी छाती समेत शरीर के कई हिस्सों पर चाकू मारे जाने के जख्म थे. बताया जा रहा है कि साल भर पहले किसी बात को लेकर मृतक युवक और हमलावरों के बीच जाट धर्मशाला के पास झगड़ा हुआ था, जिस कारण उनके बीच दुश्मनी चल रही थी. इसी का बदला लेने के लिए हमलावरों ने दिलशाद को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने 8 नाबालिग आरोपियों को दबोचा
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी से प्राप्त फुटेजों के विश्लेषण के आधार पर 8 आरोपियों को दबोच लिया है. सभी आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: पत्नी पर लव अफेयर का था शक, पति ने चाकू से गोदकर की बेरहमी से हत्या, गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)