Global Summit: अमेरिकन ग्लोबल समिट में भाग लेंगे AAP एमएलए, केजरीवाल मॉडल का खाका पेश करेंगे दुर्गेश पाठक
Global Summit New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क में ग्लोबल समिट का आयोजन 9 से 21 सितंबर 2023 के दौरान होगा. इसका नेतृत्व दिल्ली AAP के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक करेंगे.
![Global Summit: अमेरिकन ग्लोबल समिट में भाग लेंगे AAP एमएलए, केजरीवाल मॉडल का खाका पेश करेंगे दुर्गेश पाठक AAP MLA will participate in American Global Summit, Durgesh Pathak present Kejriwal model blueprint Global Summit: अमेरिकन ग्लोबल समिट में भाग लेंगे AAP एमएलए, केजरीवाल मॉडल का खाका पेश करेंगे दुर्गेश पाठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/9a539c7be232a7e0da26fc3fe8b217e51694940896613645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: आम आदमी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द अमेरिका का दौरा करेगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आप के राजेंद्र नगर से विधायक व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक करेंगे. दुर्गेश पाठक दिल्ली सरकार के केजरीवाल मॉडल पर ग्लोबल समिट के दौरान एक प्रीजेंटेशन देंगे. इस सम्मेलन का आयोजन न्यूयॉर्क में होगा.
ग्लोबल समिट 85 देश होंगे शामिल
आम आदमी पार्टी के विधायक ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए अमेरिका जाएंगे. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ग्लोबल समिट का आयोजन 9 से 21 सितंबर 2023 के दौरान होगा. इस समिट का नेतृत्व दिल्ली के आम आदमी पार्टी विधायक और AAP के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक करेंगे. इस समिट में दुनिया के 85 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
केजरीवाल मॉडल का लाभ बताएंगे दुर्गेश
न्यूयॉर्क में ग्लोबल समिट के दौरान आप नेता दुर्गेश पाठक विश्व पटल पर केजरीवाल मॉडल सरकार की रुपरेखा या खाका पेश करेंगे. इस दौरान वो दुनियाभर से आये लोगों को बताएंगे कि केजरीवाल मॉडल कैसे आम लोगों के लिए लाभकारी और सुविधाजनक व्यवस्था है. केजरीवाल मॉडल के जरिए कैसे सरकारी योजनाओं को लाभ गरीब और वंचितों तक पहुंचाने का काम किया जा सकता है. इतना ही नहीं, इसके लिए प्रदेश और देश में बेहतर शासन व्यवस्था का संचालन भी संभव है.
EU-US सरकार कराती है समिट का आयोजन
बता दें कि इस शिखर सम्मेलन का आयोजन यूरोपियन यूनियन और अमेरिकी सरकार करवाती है. इस समिट में विश्व के प्रतिष्ठित शहरों सरकारी स्तर पर हुए बेहतर और अनुकरणीय कामों पर चर्चा होती है. बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली एजुकेशन मॉडल और मोहल्ला क्लिनिक दुनियाभर में सुर्खियों में है. इसके अलावा, गरीबों को बेसिक सुविधा सरकारी खर्चे पर मुहैया कराने का विषय भी लेकर भी सुर्खियों होती है.
यह भी पढ़ें: Transgender OPD: ट्रांसजेंडर्स के लिए खुशखबरी, दिल्ली के RML अस्पताल में शुरू हुई पहली स्पेशल OPD
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)