AAP MLA Protest Delhi Assembly: दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) विधायकों लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि आज रात का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में होने वाले विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रात को विधानसभा में रुकने का कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है.  AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के मुताबिक ने कहा कि विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम कल तक यानी बुधवार के लिए स्थगित किया गया. अब AAP बुधवार को प्रदर्शन करेगी. 


इससे पहले AAP विधायकों द्वारा सोमवार को हुए प्रदर्शन को लेकर AAP विधायक दिलीप के पांडे ने कहा KVIC के तत्कालीन चैयरमेन विनय कुमार सक्सेना जो वर्तमान में दिल्ली के LG हैं, उनके द्वारा नोटबंदी के समय ब्लैक मनी को व्हाइट करने की बात सामने आई है. ये 1400 करोड़ के घोटाले का मामला है और इसकी CBI-ED जांच करे और केंद्र सरकार एलजी को बर्खास्त करे. इसके साथ ही AAP विधायक सौरभ गुप्ता ने इस मामले को लेकर कहा कि हम भी वही कह रहे हैं जो BJP कहती आ रही कि जांच में क्या दिक्कत है. एलजी विनय कुमार सक्सेना की जांच होनी चाहिए. हमें लगता है केंद्र सरकार हमारी बात मानेगी क्योंकि उनका तकिया कलाम रहा है कि जांच होनी चाहिए,जांच में क्या दिक्कत है.


LG ने ब्लैक मनी को व्हाइट करने का घोटाला किया


दिल्ली विधानसभा में सोमवार देर रात हुए प्रदर्शन के दौरान AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा एलजी ने नोटबंदी के समय ब्लैक मनी को व्हाइट करने का घोटाला किया है. घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर AAP के सभी MLA देर रात विधानसभा परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग हैं कि LG को बर्खास्त किया जाए.बीजेपी परेशान है और एलजी साहब को बचाने में लगी हुई है. सुना है अमित शाह ने बीजेपी दिल्ली के नेताओं को खूब डांटा और कहा- 'तुम भी धरने पर बैठो तो ये खा-पीकर आ गए.' LG का ही नहीं बल्कि पूरी बीजेपी का पैसा ब्लैक से व्हाइट हो रहा था.


CM केजरीवाल का BJP पर निशाना, कहा- 'अब ये अन्ना हजारे के कंधे पर रखके बंदूक चला रहे हैं'


Delhi School News: दिल्ली सरकार के स्कूल में छात्रा के सिर पर गिरा चलता पंखा, छत में नमी के चलते हुआ हादसा