Arvind Kejriwal: AAP के 55 विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से कहा- 'किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल...'
Arvind Kejriwal Jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सिविल लाइन स्थित सीएम आवास पर आप के विधायकों से मुलाकात की. यहां दिल्ली सरकार के सभी मंत्री भी पहुंचे थे.
Arvind kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. इस बाद मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की. सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आप के विधायक पहुंचे थे. मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीएस जून और राजेश गुप्ता भी सुनीता केजरीवाल से मिले. इस दौरान सभी आप विधायकों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें.
दिल्ली में आप के पास कुल 62 विधायक हैं. इनमें से आप के 55 विधायकों ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. वहीं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. इसके अलावा 4 विधायक दिल्ली से बाहर हैं. इस दौरान सुनीता केजरीवाल से मिलने वाले विधायकों ने उनसे कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है. सीएम अरविंद केजरीवाल किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें. जेल से दिल्ली की सरकार चलाएं.
सुनीता केजरीवाल से मिलना चाह रहे थे विधायक- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया, "आज सभी विधायकों ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल के साथ हैं. हर मुश्किल घड़ी में वे केजरीवाल के साथ हैं." सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "आज विधायक सुनीता केजरीवाल से मिलना चाह रहे थे. पहले विधायक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर थे और फिर रामलीला मैदान की रैली में व्यस्त थे. अब जब उनको समय मिला तो सभी विधायक मिलने पंहुचे हैं.
कैसी है अरविंद केजरीवाल की तबीयत?
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि अब सुनीता केजरीवाल ही अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात कर सकते हैं, इसलिए उनके जरिए ही पार्टी की अरविंद केजरीवाल से और अरविंद केजरीवाल की पार्टी के नेताओं के साथ-साथ विधायकों से बात होगी. सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो ठीक हैं. उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं.
वहीं मीडिया से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उनको बैठा दे. उनको नहीं बैठाएंगे. ये छींका इनके भाग्य में नहीं फूटेगा. उनके पेट में दर्द और ये अभी चलेगी.