दिल्ली में पहले से ज्यादा आक्रामक हुई AAP, केजरीवाल इस रणीनति के दम पर BJP को करेंगे बेदम!
Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व CM और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल BJP को उसी की भाषा में जवाब देने की योजना पर काम कर रहे हैं. 'रेवड़ी पर चर्चा' और 'बटेंगे तो कटेंगे' पर जोर उसी का हिस्सा है.
Delhi Assembly Election 2025: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष से लेकर स्थानीय नेता तक विरोधियों के खिलाफ पहले से ज्यादा आक्रामक हो गए है. दिल्ली में बीजेपी नेता आम आदी पार्टी के खिलाफ धुआंधार प्रचार में जुटी है. दूसरी तरफ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली पदयात्रा के दौरान बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. वह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी और केंद्र सरकार ने साजिश के तहत दिल्ली विकास कार्यों का रोकने का काम किया.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार इस बात पर जोर दे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता के हित में वो अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे. बशर्तें, बीजेपी जिस एजेंडे के तहत आप को चुनाव में हराना चाहती है, हम उसी मुद्दे पर उनको काउंटर करेंगे. यही वजह है कि आप प्रमुख ने अपनी पार्टी के नेताओं को साफ कर दिया है कि बीजेपी वालों से दबने की जरूरत नहीं है. जनता के बीच जाएं और बीजेपी की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करें.
इसका असर भी आप नेताओं पर दिखाई देने लगा है. ऐसे में दिल्ली वालों के लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर आप की वो 5 रणनीति क्या हैं, जिसके दम पर अरविंद केजरीवाल ने केवल चौथी बार सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं, बल्कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में सबक भी सिखाने की बात कर रहे हैं.
BJP के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की पांच रणनीति
1. वोटर लिस्ट से नाम गायब होना BJP की साजिश
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की मतदाता सूची से पूर्वांचली मतदाताओं के नाम काटने का आरोप लगाया था. उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है. उनका दावा है कि बीजेपी ऐसा कर आप को चुनाव में हराना चाहती है. आप ने अपने एक्स पोस्ट में दावा किया है कि बीजेपी ने शाहदरा विधानसभा में 11 हजार से ज्यादा Voters को मृत या शिफ्ट बताकर मतदाता सूची से उनके नाम हटवा दिए हैं. जबकि जांच में 75 फीसदी से ज्यादा लोग अपने पते पर मिले हैं.
2. बटेंगे तो कटेंगे
दरअसल, आम आमदी पार्टी ने बीजेपी की सबसे प्रभावी चुनावी रणनीति 'बटेंगे तो कटेंगे' पर विधानसभा चुनाव में हमला बोलने का फैसला लिया है. बता दें कि इस सियासी नारे की वजह से हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के अन्य दलों को हराने में बीजेपी को काफी मदद मिली है.
अब इसी नारे को बेअसर करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को गहरा संदेश दिया है. वो संदेश यह है कि, "अगर दिल्ली वाले एक नहीं होंगे तो मुफ्त बिजली बंद हो जाएगी. शानदार सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे. सरकारी अस्पतालें बंद हो जाएंगी. महिलाओं का बस में मुफ्त बस सफर बंद हो जाएगा.' ऐसा इसलिए कि बीजेपी वालों को इन योजनाओं से नफरत है."
3. कब सुधरेगी दिल्ली में कानून व्यवस्था?
आम आदमी पार्टी इस मसले पर पहले से ही बीजेपी को दिल्ली में घेरती आई है, लेकिन उत्तम नगर विधानसभा सीट से आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सीधे निशाने पर ले लिया है. अब वो हर सभा व बैठकों में अमित शाह का नाम लेकर पूछते हैं, दिल्ली में अपराध का सिलसिला कब थमेगा? क्या आप इसका जवाब देंगे. इसके पक्ष में आप प्रमुख पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र भी लोगों कर रहे हैं.
4. महिला सुरक्षा और सम्मान पर जोर
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप नेता एक बार फिर महिला सुरक्षा और सम्मान पर नए सिरे से जोर दे रहे हैं. आप नेताओं का आरोप है दिल्ली की बसों से 10 हजार मार्शलों को नौकरी से हटाकर बीजेपी ने महिला सुरक्षा को खतरे में डालने का काम किया है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि चौथी बार सरकार बनने पर हमारी सरकार ना केवल बस मार्शलों की बहाली सुनिश्चित करेगी, बल्कि बहुत जल्द महिलाओं को सशक्त करने के लिए हर माह ₹1000 सम्मान राशि देने का काम भी करेगी.
5. फ्री रेवड़ी
साल 2015 और 2020 के चुनाव से ही बीजेपी आप सरकार की फ्री बिजली, फ्री पानी और फ्री बस यात्रा को चुनावी रेवड़ी बताती आई है. साथ ही आप सरकार पर ये आरोप लगाती आई है कि विकास कार्यों के बदले दिल्ली सरकार लोगों से टैक्स के रूप में पैसों को लुटा रही है. इसका आन स्पॉट जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल ने अलग से 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत आप नेता लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या आप सरकार ने फ्री बिजली-पानी, महिलाओं को फ्री बस सेवा, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा और फ्री इलाज सुविधा देकर गलत किया है? अगर गलत नहीं तो विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आप लोग बीजेपी को वोट न देकर सबक सिखाएं.