Raghav Chadha On CBI: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से रविवार को चल रही शराब घोटाले मामले में सीबीआई (CBI) की पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता पार्टी दफ्तर से लेकर सोशल मीडिया पर पूरी तरह बीजेपी पर हमलावर है. आप नेताओं का आरोप है कि बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूरी तरह डर चुकी है और उनको पता है कि इस देश में अब आप ही एक ऐसी पार्टी है, जो सीधे-सीधे बीजेपी को चुनौती दे रही है. इसको देखते हुए वह सीएम केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं और आप को बर्बाद करने के लिए ऐसे निराधार आरोप लगा रहे हैं.


आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "जिस प्रकार आजादी के पहले अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करके देश ने आजादी प्राप्त की है, अब वही हाल इन परिस्थितियों में देखने को मिल रहा है. काले अंग्रेज देश पर जुल्म ढाहने का काम कर रहे हैं और यही वजह है कि इनकी नीतियों के खिलाफ हम कुर्बानी दे रहे हैं."


'शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का काम कर रहे सिसोदिया'


उन्होंने आगे कहा, "डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लगातार दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का काम कर रहे हैं. एक तरफ डिप्टी सीएम हर दिन सुबह 6:00 बजे से स्कूल व्यवस्था से लेकर दिल्ली को बदलने के लिए जमीन पर उतर कर काम करते हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी उनके खिलाफ बिना किसी आधार के मनगढ़ंत भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं, यह बताता है कि बीजेपी की नीयत क्या है?"


आप के सभी नेता बीजेपी निशाने पर- राघव चड्ढा


राघव चड्ढा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, "सीएम केजरीवाल की नीतियों और दिल्ली के विकास मॉडल की चर्चा देश के साथ विदेशों में भी है. बीजेपी यह जान चुकी है कि उनको सत्ता में आने से सिर्फ आप रोक सकती है. अब बीजेपी पूरी तरह से आप को बर्बाद करने और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के उद्देश्य से ऐसे आरोप लगा रही हैं, इसलिए पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक उनके निशाने पर हैं, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं."


ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: इंद्रदेव नहीं हुए मेहरबान तो दिल्ली पर आ सकता है बड़ा संकट, फरवरी में इन इलाकों का घटा जल स्तर