Delhi: 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार बड़ी थी, लेकिन...', राघव चड्ढा ने बताया AAP का प्लान
Delhi Politics: AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा के नतीजों पर कहा कि चुनावी हार-जीत राजनीति का हिस्सा है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आत्ममंथन और AAP की भविष्य की रणनीति पर जोर दिया.

Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दिल्ली चुनावी में हार को राजनीति का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि हार से घबराने के बजाय इससे सीख लेकर आगे बढ़ना जरूरी है.
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर अपनी राय रखी. उन्होंने आत्ममंथन, सुधार और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर खुलकर चर्चा की.
राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे सीख लेकर आगे बढ़ना ही राजनीति की सही दिशा है. उन्होंने बताया कि AAP इस हार के कारणों की समीक्षा कर रही है और भविष्य में मजबूती के साथ वापसी के लिए रणनीति बना रही है.
चुनाव परिणाम वाले दिन केजरीवाल के साथ थे- राघव चड्ढा
कुछ अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव परिणाम वाले दिन वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनके घर पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि AAP नेतृत्व एकजुट है और पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है.
मंथन के लिए यात्रा पर निकली AAP- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि देश की सेवा करना है. उन्होंने माना कि अगर पार्टी में कोई कमियां हैं, तो उन्हें दूर किया जाएगा. इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अब एक देश व्यापी यात्रा पर निकली है जिसका उद्देश्य है लोगों की जिंदगी बेहतर करने के लिए उनसे जुड़ना.
पंजाब सरकार का उदाहरण
उन्होंने यह भी बताया कि AAP की पंजाब सरकार पूर्ण बहुमत के साथ अच्छा काम कर रही है और जनता के लिए लगातार नीतियां लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी इसी अनुभव से सीखकर अन्य राज्यों में भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी.
राघव चड्ढा ने अपनी बातचीत के दौरान आत्ममंथन और सुधार पर जोर दिया और कहा कि AAP हार से सबक लेकर मजबूत वापसी की तैयारी में जुटी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

