AAP Protest: संसद का बजट सत्र जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के सांसदों ने मंगलवार (23 जुलाई) को संसद परिसर में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए प्रदर्शन किया. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साज़िश रची जा रही है. 


उन्होंने एक्स पर लिखा,  ''उनका शुगर लेवल कई बार 50 से नीचे आ चुका है. केंद्र की मोदी सरकार ED CBI का दुरुपयोग करके उनको जेल में रखे है. अरविंद केजरीवाल को तुरंत रिहा कराने की माँग को लेकर संसद में AAP सांसदों का प्रदर्शन.''






संजय सिंह ने कहा, ''आप दिल्ली के चुने हुए सीएम की जिंदगी से खेल रहे हैं... इससे पता चलता है कि मामला सिर्फ उनकी गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, यह अरविंद केजरीवाल की हत्या की गहरी साजिश है.''


21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी


प्रदर्शन के मौके पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संदीप पाठक भी मौजूद रहे. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था.


तब से सीएम न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें 26 जून को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया था. ईडी के मामले में सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है. सीबीआई के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है.


आम आदमी पार्टी का दावा है कि जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल काफी कम हो गया है.


Delhi: दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में करंट से युवक की मौत, कर रहा था IAS परीक्षा की तैयारी