Sanjay Singh On BJP Allegation: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में ​नालों और नालियों की डिसिल्टिंग सहित कई जन समस्याओं को लेकर बीजेपी के आरोपों पर सोमवार को पलटवार किया है. उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की जन हित से जुड़े मुद्दों पर एक बैठक का वीडियो 'एक्स' पोस्ट पर सभी से साझा करते हुए कहा कि दिल्ली की खराब व्यवस्था के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.


आप सांसद संजय सिंह ने कहा, 'असली अपराधी BJP है जो LG और अधिकारियों के साथ मिलकर दिल्ली वालों की जिंदगी नरक बनाने में जुटी है.'






आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर सभी से साझा एक वीडियो के जरिए बताया है कि यह मेरे दावों को असली सबूत है. दिल्ली में बारिश शुरू होने से पहले हमारे मंत्रियों ने बार-बार अधिकारियों से डिसिल्टिंग के लिए कहा. इन अधिकारियों ने दिल्ली में सफाई रोकने का अपराध किसके कहने पर किया?


उन्होंने आगे कहा, 'इन पर LG ने कार्यवाही क्यों नहीं की? माननीय CJI जी कृपया इसका संज्ञान लीजिए. BJP की साजिश से दिल्ली को बचाइए.'


AAP नेता का बीजेपी पर पलटवार


दरअसल, दिल्ली बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव, डिसिल्टिंग, साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं को लेकर दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश की है. खासकर दिल्ली में बारिश के बाद जभभराव को लेकर तो बीजेपी नेताओं की ओर आप सरकार पर जोरदार हमला बोला जा रहा है. इस बीच राजेंद्र नगर हादसे में तीन छात्रों की मौत ने बीजेपी को केजरीवाल सरकार पर हमला बोलने का एक और मौका दे दिया है. इसी के जवाब में संजय सिंह ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की एक बैठक का वीडियो जारी करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है. 


दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत का मामला, मुआवजे के साथ जज से स्वतंत्र जांच की मांग