Sanjay Singh News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीएम अरविंद केजरीवाल स्थायी जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं. उसके बाद से बीजेपी और केंद्र सरकार पर आप सांसद संजय सिंह का हमला जारी है. अब उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी वाले कह रहे हैं कि यह रोक लग गई, वो रोक लग गई. इसलिए मैं कहता हूं कि बीजेपी अनपढ़ों की जमात है.
इससे आगे संजय सिंह ने कहा, "पहले कहते थे कि क्या किसी को बेल मिली, अब बोल रहे हैं कि जमानत ही तो मिली है. अब दिल्ली वाले तुम्हारी जमानत जब्त कराएंगे. फिर कहेंगे जमानत ही तो जब्त हुई है. बेशर्मी का रिकॉर्ड कोई बना सकता है तो वो है ये बेशर्म झूठा पार्टी."
उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी वालों ने कहां सपना देख लिया कि सीएम अरविंद केजरीवाल साइन नहीं कर सकते. दिल्ली वालों का काम रोकना चाहते हो. ऑर्डर पढ़ा है क्या? दिल्ली सीएम के पास कोई विभाग नहीं है."
दिल्ली मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल उन्हीं फाइलों पर दस्तखत करते हैं जो एलजी के पास जाती है और उस पर कोई रोक नहीं है. उन्होंने कहा, "बीजेपी वालों सुन लो, सीएम के रूप में अरविंद केजरीवाल काम करते रहेंगे. न सरकार का काम सुप्रीम कोर्ट ने रोका है, न केजरीवाल का काम."
'सीएम की गिरफ्तारी बीजेपी की साजिश'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जो जमानत दी और उसमें जो बातें लिखी है, उससे साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की साजिश थी. कोर्ट ने वही बातें कही, जो हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना, AAP को खत्म करना, विधायकों को तोड़ना अमित शाह का उद्देश्य है.
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP पूरी मजबूती से खड़ी रही. न दिल्ली में हमें तोड़ पाए, न पंजाब में और न ही एमसीडी में. अरविंद केजरीवाल ने हौसले के साथ जेल की चारदीवारी के पीछे लड़ना स्वीकार किया, झुकना स्वीकार नहीं किया.
'पुतिन को दे रहे हैं सफाई'
आप सांसद संजय सिंह ने बैन के बावजूद पटाखे जलाने के बीजेपी के आरोपों पर कहा कि बीजेपी को लेकर देश को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. अपने आप को योद्धा और हीरो बताने वाले प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार पुतिन को सफाई दे रहे हैं. वो देखकर एक-एक भारतीय का सिर शर्म से झुक गया. सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री किसी भी देश की यात्रा करने जाए, तो वो 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं. पहले कहते थे कि हमारी सरकार ने युद्ध रुकवा दिया और अब सफाई दे रहे हैं. वे 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं.