Sanjay Singh On Waqf Bill: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वक्फ (संशोधन) विधेयक को जबरन पारित कराने की कोशिश कर रहे हैं. वे सभी संसदीय नियमों और परंपराओं को ताक पर रखकर जेपीसी में इस पर चर्चा भी नहीं कराना चाहते.
संजय सिंह के मुताबिक, "ऐसा पहली बार हो रहा है जब सभी विपक्षी दलों ने जेपीसी दौरे का बहिष्कार किया. इसके बावजूद यह हो रहा है. विपक्ष अगर बैठक में नहीं जाता है, तो कोरम अधूरा रह जाता है."
संजय सिंह ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि आज के गुवाहाटी दौरे में कोरम पूरा हो रहा है या नहीं. यह जेपीसी एक ड्रामा है. जेपीसी सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक जरिया था. असलियत में मोदी सरकार जेपीसी में कोई चर्चा नहीं चाहती."
संजय सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्या कहते हैं? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये लोग भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में सबसे पाखंडी और झूठे हैं. ये देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाते हैं और अमित शाह का बेटा दुबई के शेखों से व्यापार करता है."
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में यह पूछे जाने पर कि वक्फ बिल को लेकर बनी JPC टूर का विपक्ष ने बहिष्कार क्यों किया? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि JPC को बुलडोज किया जा रहा है. जबरदस्ती JPC चलाने की कोशिश की जा रही है. यह साफ हो गया है कि- 'मोदी सरकार की मंशा किसी बिल पर चर्चा कराने की नहीं है. वह सार्थक बहस नहीं चाहते हैं. वह जबरदस्ती कर इस कानून को पास करना चाहते हैं.'
इसलिए, विपक्ष के सांसदों ने इसका बहिष्कार किया है. स्पीकर को ने इसकी सूचना दे दी है. जब संसद चलेगा तब भी हम इसका बहिष्कार करेंगे
दिल्ली में अकेले लड़ेंगे चुनाव
दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा पर उन्होंने कहा कि वो एक राजनीतिक दल है. उनको चुनाव लड़ना है तो विरोध करने दीजिए. क्या ये तय है कि कांग्रेस और AAP का गठबंधन दिल्ली चुनाव में नहीं होगा. दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा. दिल्ली में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.
केरल के मुख्यमंत्री प्रियंका गांधी के जमात ए इस्लामी के समर्थन में चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने पिनाराई विजयन जी का बयान सुना नहीं है. उनकी आपसी लड़ाई में कौन क्या बोल रहा है, उस पचड़े में हम नहीं पड़ना चाहते हैं.
'BJP सबका ध्यान भटका रही है'
आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में MVA के लिए प्रचार करेगी या नहीं, पर कहा कि इस चुनाव को मोदी और भारतीय जनता पार्टी असल मुद्दों से भटका कर हिंदू-मुसलमान पर केंद्रित करना चाहती है. इसलिए, 'बंटोगे तो कटोगे' वाला नारा दिया गया है. इस देश की जनता से और महाराष्ट्र के लोगों से अपील है कि आप महंगाई के सवाल पर बेरोजगारी के सवाल पर, भारत की सेना को ठेके पर रखने के सवाल पर, मराठियों के हित में वोट करें.
Chhath Puja 2024: 'BJP वालों ने छठ पूजा...', AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप